कारोबार

Share Market Today: Sensex 200 अंक चढ़ा, Nifty 24,000 के करीब, लाइफ इंश्योरेंस शेयरों में जबरदस्त उछाल

Share Market Today: आज 29 नवंबर शुक्रवार के दिन घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है। Nifty 70 अंकों की तेजी के साथ 24,000 के स्तर को छूने की कोशिश करता दिखा है। बैंक निफ्टी में 150 अंकों की मजबूती रही और यह 52,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है।

मुंबईNov 29, 2024 / 10:16 am

Ratan Gaurav

Share Market Today

Share Market Today: आज 29 नवंबर शुक्रवार के दिन घरेलू शेयर बाजार (Share Market Today) ने बढ़त के साथ शुरुआत की है। Sensex में करीब 200 अंकों की मजबूती दर्ज की गई, जबकि Nifty 70 अंकों की तेजी के साथ 24,000 के स्तर को छूने की कोशिश करता दिखा है। बैंक निफ्टी में 150 अंकों की मजबूती रही और यह 52,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। शेयर बाजार (Share Market Today) की यह शुरुआत निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत दे रही है, खासकर ऐसे समय में जब विदेशी निवेशक (FIIs) और घरेलू फंड्स के बीच खरीद-फरोख्त का संतुलन बना हुआ है।
ये भी पढ़े:- Samsung का ऐतिहासिक फैसला, 86 साल में पहली बार फैमिली से बाहर की महिला बनी CEO, जानिए कौन हैं किम

बाजार में मुख्य घटनाक्रम (Share Market Today)

आज के दिन निफ्टी पर दिसंबर सीरीज का आगाज हो रहा है। इस दौरान BSE, Zomato, CAMS, CDSL और Dmart समेत 45 नए शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में जोड़े गए हैं, जो बाजार के लिए महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है। सुबह के समय GIFT निफ्टी सपाट स्थिति में 24,100 पर था, जबकि डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कुछ हलचल देखने को मिली, जहां निक्केई में 350 अंकों की गिरावट रही।

FIIs की बड़ी बिकवाली और घरेलू फंड्स की खरीदारी

गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market Today) ने भारी उतार-चढ़ाव देखा। FIIs ने कैश सेगमेंट में ₹11,756 करोड़ की बिकवाली की, वहीं इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में ₹6,300 करोड़ से अधिक की निकासी की। दूसरी ओर, घरेलू फंड्स ने ₹8,700 करोड़ की खरीदारी की। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि घरेलू निवेशकों का विश्वास अभी भी बाजार (Share Market Today) में बना हुआ है, जो बाजार को संतुलित बनाए रखने में मदद कर रहा है।

अहम ट्रिगर्स जो बाजार को प्रभावित करेंगे

FIIs की भारी बिकवाली: कैश और फ्यूचर्स सेगमेंट में ₹18,109 करोड़ की निकासी ने बाजार पर दबाव बनाया।
अमेरिकी बाजार का असर: थैंक्सगिविंग डे की छुट्टी के चलते अमेरिकी बाजार गुरुवार को बंद रहे और आज आधे दिन के लिए खुलेंगे। इसका सीधा प्रभाव भारतीय बाजार की दिशा पर पड़ेगा।
45 नए शेयरों की एंट्री: BSE और Zomato समेत 45 नए शेयरों का F&O में शामिल होना बाजार में तरलता बढ़ा सकता है।
GDP डेटा: दूसरी तिमाही (Q2) के GDP के आंकड़े आज जारी होंगे। अनुमान है कि GDP वृद्धि दर 6.5% रह सकती है।

कमोडिटी और ग्लोबल मार्केट का हाल

कमोडिटी बाजार में भी स्थिरता देखने को मिली। कच्चा तेल $73 प्रति बैरल के नीचे सपाट बना रहा। सोना $2,660 प्रति औंस और चांदी $31 प्रति औंस पर स्थिर दिखी। घरेलू बाजार में चांदी ₹400 की बढ़त के साथ ₹88,000 के ऊपर बंद हुई।
ये भी पढ़े:- Adani Group के शेयरों में बंपर तेजी, मार्केट कैप में 1.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा, निवेशकों में बढ़ा भरोसा

लाइफ इंश्योरेंस शेयरों में जोरदार उछाल

शेयर बाजार (Share Market Today) में लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस सेगमेंट में मजबूत निवेशक रुचि देखने को मिली, जिससे इन शेयरों में जबरदस्त तेजी आई।

निवेशकों के लिए आज का परिदृश्य

आज के शेयर बाजार (Share Market Today) में उतार-चढ़ाव के साथ ही निवेशकों की नजर FIIs की रणनीति और GDP के आंकड़ों पर रहेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में स्थिरता बनाए रखने के लिए घरेलू निवेशकों की भूमिका अहम होगी। साथ ही, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में नए शेयरों की एंट्री बाजार में नई ऊर्जा भर सकती है। शेयर बाजार की मौजूदा स्थिति निवेशकों के लिए उम्मीदें जगाने वाली है। हालांकि, ग्लोबल संकेत और घरेलू आंकड़ों पर ध्यान देना बेहद जरूरी होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Share Market Today: Sensex 200 अंक चढ़ा, Nifty 24,000 के करीब, लाइफ इंश्योरेंस शेयरों में जबरदस्त उछाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.