ये भी पढ़े:- FD में निवेश का सही तरीका, ₹5 लाख लगाइए और पाएं ₹15.24 लाख का रिटर्न
सुबह की शुरुआत (Share Market Closing)
शेयर बाजार ने दिन की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की। सेंसेक्स लगभग 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला और निफ्टी ने भी 70 अंकों की तेजी दर्ज की। बैंक निफ्टी ने 150 अंकों की तेजी के साथ 52,000 का स्तर पार किया। शुरुआती सत्र में SBI Life और HDFC Life जैसे लाइफ इंश्योरेंस शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी पर M&M, Bajaj Finserv, Tata Consumer, Wipro और HCL Tech सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि PowerGrid, Grasim, Britannia और Tech Mahindra में गिरावट दर्ज हुई।बाजार की बड़ी चाल
गुरुवार की मंथली एक्सपायरी के दौरान बाजार (Share Market Closing) में भारी गिरावट देखी गई थी। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹11,756 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में ₹6,300 करोड़ की बिकवाली की। हालांकि, घरेलू फंड्स ने ₹8,700 करोड़ की खरीदारी कर बाजार को संभालने की कोशिश की। दिसंबर सीरीज के पहले दिन GIFT निफ्टी 24,100 के आसपास सपाट दिखा। वहीं, अमेरिकी डाओ फ्यूचर्स 50 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। हालांकि, एशियाई बाजारों (Share Market Closing) में मिलाजुला रुख देखने को मिला। निक्केई में 350 अंकों की गिरावट दर्ज हुई।बाजार के लिए अहम संकेत
शेयर बाजार की चाल को प्रभावित करने वाले कुछ मुख्य कारक आज नजर में रहे:FIIs की बिकवाली: कैश और वायदा बाजार में ₹18,109 करोड़ की भारी बिकवाली।
अमेरिकी बाजार: Thanksgiving Day के कारण कल बंद थे और आज आधे दिन खुले।
45 नए शेयर: F&O सेगमेंट में BSE, Zomato समेत 45 नए शेयर शामिल।
Q2 GDP डेटा: भारत की दूसरी तिमाही के GDP आंकड़े जारी होने वाले हैं। अनुमानित वृद्धि दर 6.5% रहने की उम्मीद।
ये भी पढ़े:- Adani Group के शेयरों में बंपर तेजी, मार्केट कैप में 1.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा, निवेशकों में बढ़ा भरोसा