कारोबार

Share Market Closing: फिर से धड़ाम हुए शेयर बाजार, Sensex 1000 अंक गिरा, Nifty 24,000 के नीचे बंद

Share Market Closing: आज 28 नवंबर गुरुवार के दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दिन की शुरुआत हालांकि फ्लैट रही। GIFT निफ्टी सुबह 24,300 के करीब सपाट था, जबकि डाओ फ्यूचर्स 50 अंकों की मामूली तेजी में और निक्केई 100 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था।

मुंबईNov 28, 2024 / 03:55 pm

Ratan Gaurav

Share Market Closing

Share Market Closing: आज 28 नवंबर गुरुवार के दिन भारतीय शेयर बाजार(Share Market Closing) में भारी गिरावट दर्ज की गई है। Sensex 1000 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि Nifty 24,000 के महत्वपूर्ण स्तर के नीचे फिसल गया है। निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन यह प्रदर्शन बाजार सहभागियों के लिए निराशाजनक साबित हुआ है।
ये भी पढ़े:- Railway PSU को बड़ा ऑर्डर मिलते ही शेयरों में उछाल, दो साल में 190% का शानदार रिटर्न

सुबह की शुरुआत और बाजार का मूड (Share Market Closing)

दिन की शुरुआत हालांकि फ्लैट रही। GIFT निफ्टी सुबह 24,300 के करीब सपाट था, जबकि डाओ फ्यूचर्स 50 अंकों की मामूली तेजी में और निक्केई 100 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त के साथ 80,281 पर खुला, जबकि निफ्टी 24,274 पर बिना किसी बदलाव के शुरू हुआ। बैंक निफ्टी ने 52,389 पर 88 अंकों की तेजी के साथ दिन की शुरुआत की।

तेजी से आई गिरावट

हालांकि, बाजार (Share Market Closing) में यह मजबूती ज्यादा देर टिक नहीं पाई। दोपहर तक सेंसेक्स में 1000 अंकों की गिरावट और निफ्टी में 300 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 24,100 के नीचे कारोबार करता नजर आया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने शुरुआत में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन दिन चढ़ते ही इनसे भी मुनाफावसूली का दबाव साफ दिखा।

सेक्टर्स और स्टॉक्स का हाल

अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टॉक्स: FMCG सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। HUL, ITC, HDFC Bank, HDFC Life और Coal India निफ्टी के टॉप गेनर्स में रहे।

दबाव में रहे स्टॉक्स: IT और ऑटो सेक्टर पर दबाव नजर आया। Infosys, Power Grid, Tech Mahindra और Eicher Motors ने गिरावट दर्ज की।

ग्लोबल मार्केट से मिला दबाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी कमजोरी ने घरेलू बाजार (Share Market Closing) पर असर डाला। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को लगातार चार दिनों की तेजी के बाद मुनाफावसूली देखी गई। डाओ पहली बार 45,000 का स्तर छूकर 138 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में 115 अंकों की कमजोरी दर्ज की गई। आज Thanksgiving Day के चलते अमेरिकी बाजार (Share Market Closing) बंद हैं, लेकिन फ्यूचर्स और अन्य ग्लोबल संकेतों से भारतीय बाजार (Share Market Closing) पर असर पड़ा।

कमोडिटी बाजार में हलचल

कमोडिटी बाजार में सोना और कच्चा तेल स्थिर नजर आए।
सोना: घरेलू बाजार में 500 रुपए की तेजी के साथ 77,700 पर पहुंच गया।
चांदी: चांदी में गिरावट रही और यह 400 रुपए टूटकर 87,700 के नीचे बंद हुई।
कच्चा तेल: सपाट कारोबार के साथ 72 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना रहा।
कॉफी: सप्लाई में कमी के चलते कॉफी का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6% उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
ये भी पढ़े:- LIC की धमाकेदार स्कीम, सिर्फ 45 रुपए रोज बचाकर बनाएं 25 लाख का फंड, जानें पूरी डिटेल्स

निवेशकों के लिए अहम बातें

  • निफ्टी की मंथली एक्सपायरी और अमेरिकी बाजारों की सुस्ती के चलते घरेलू बाजार में भी बिकवाली का माहौल बना।
  • FIIs ने कैश और स्टॉक फ्यूचर्स में 1,607 करोड़ की खरीदारी की, लेकिन यह बाजार को संभालने के लिए पर्याप्त नहीं था।
  • आने वाले दिनों में बाजार की चाल ग्लोबल संकेतों और घरेलू डेटा पर निर्भर करेगी।
Disclaimer: यह लेख केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें। राजस्थान पत्रिका इस लेख में दिए गए किसी भी निवेश निर्णय के लिए जिम्मेदार नहीं है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Share Market Closing: फिर से धड़ाम हुए शेयर बाजार, Sensex 1000 अंक गिरा, Nifty 24,000 के नीचे बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.