कारोबार

SBI एटीएम नकद निकासी नियम; मुख्य बातें जो आपको जानना जरूरी

SBI ATM cash withdrawal rules: SBI ने ATM से नगद पैसा निकालने के नियम में बदलाव करते हुए 10 हजार रुपए से अधिक निकासी पर OTP को अनिवार्य कर दिया है, इसके प्रोसेस के बारे में सभी ATM यूजर को नहीं पता होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में आइए SBI एटीएम नकद निकासी नियम के बारे में कुछ जरूरी बाते जानते हैं।

Jul 27, 2022 / 12:22 pm

Abhishek Kumar Tripathi

SBI ATM cash withdrawal rules: Key things you need to know

SBI ATM cash withdrawal rules: देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के साथ होने वाले धोखाधड़ी से बचाने के लिए (OTP)आधारित नकद निकासी सर्विस को अनिवार्य कर दिया है। हालांकि यह सर्विस 10 हजार रुपए से अधिक की निकासी में अनिवार्य किया गया है। ऐसे में अब ATM से 10 हजार रुपए से अधिक की निकासी करने के लिए ग्राहकों को मोबाइल पर आए OTP को ATM मशीन में डालना होगा। वह अब बिना OTP के 10 हजार रुपए से अधिक की निकासी नहीं कर सकते हैं।
ATM के द्वारा होने वाले अनधिकृत लेनदेन को रोकने में OTP एक अतिरिक्त परत के रूप में काम करेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार SBI के बाद अब कई और बैंक भी एटीएम से नगद निकासी के लिए OTP सर्विस को चालु करने के बारे में सोच रहे हैं। जल्द ही कई बैंक OTP बेस एटीएम नकद निकासी सर्विस को चालू कर सकते हैं।

OTP का यूज करके कैसे निकालें कैश

– जब आप ATM से 10 हजार रुपए या उससे अधिक निकासी के लिए अमाउंट डाल कर प्रोसेस करेंगे तो अपने आप आपके मोबाइल पर बैंक की ओर से OTP भेज दिया जाएगा।
– इस OTP को आपको ATM मशीन में OTP डालने वाले ऑप्सन में एंटर करना है।
– इसके बाद आपको कंफर्म कर देना है, जिसके बाद आपका पैसा ATM से निकल जाएगा।
– इस प्रोसेस में ATM पासवर्ड के साथ ही OTP का भी यूज होगा।

SBI की व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस

अन्य बैंकों की तरह SBI ने भी अपनी व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस शुरू कर दी है, जिसके बाद अब SBI के ग्राहक भी व्हाट्सएप के जरिए बैंकिंग सर्विस का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले बैंक के साथ लिंक मोबाइल नंबर से ‘WAREG’ टेक्स्ट और अपना अकाउंट नंबर लिखकर 7208933148 नंबर पर मैसेज करना है, जिसके बाद उस अकाउंट में व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस चालू हो जाएगी। इसके बाद अकाउंट होल्डर व्हाट्सएप से ‘9022690226’ नंबर पर मैसेज करके इस सर्विस का लाभ उठा सकता है।

Hindi News / Business / SBI एटीएम नकद निकासी नियम; मुख्य बातें जो आपको जानना जरूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.