OTP का यूज करके कैसे निकालें कैश
– जब आप ATM से 10 हजार रुपए या उससे अधिक निकासी के लिए अमाउंट डाल कर प्रोसेस करेंगे तो अपने आप आपके मोबाइल पर बैंक की ओर से OTP भेज दिया जाएगा।
– इस OTP को आपको ATM मशीन में OTP डालने वाले ऑप्सन में एंटर करना है।
– इसके बाद आपको कंफर्म कर देना है, जिसके बाद आपका पैसा ATM से निकल जाएगा।
– इस प्रोसेस में ATM पासवर्ड के साथ ही OTP का भी यूज होगा।
SBI की व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस
अन्य बैंकों की तरह SBI ने भी अपनी व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस शुरू कर दी है, जिसके बाद अब SBI के ग्राहक भी व्हाट्सएप के जरिए बैंकिंग सर्विस का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले बैंक के साथ लिंक मोबाइल नंबर से ‘WAREG’ टेक्स्ट और अपना अकाउंट नंबर लिखकर 7208933148 नंबर पर मैसेज करना है, जिसके बाद उस अकाउंट में व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस चालू हो जाएगी। इसके बाद अकाउंट होल्डर व्हाट्सएप से ‘9022690226’ नंबर पर मैसेज करके इस सर्विस का लाभ उठा सकता है।