इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने कहा कि दिसंबर 2023 पूरे भारत में JIO की 5G सर्विस शुरू हो जाएगी। मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य 5G का रोलआउट शुरू करना है, जिसके जरिए 4G की तुलना में लगभग 10 गुना तेज डेटा स्पीड मिलेगा। उन्होंने कहा कि JIO दुनिया का सबसे बड़ा 5G नेटवर्क होगा।
मुकेश अंबानी ने कहा कि भारतीय मार्केट के लिए कंपनी अल्ट्रा-किफायती स्मार्टफोन बना रही है, जिसके लिए Google के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो अमोन ने कहा कि जियो ने 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है, जो पूरे भारत में डिजिटल परिवर्तन लाने की अच्छी स्थिति में है।
मुकेश अंबानी ने कहा कि 2027 में रिलायंस अपने स्वर्णिम दशक के अंत तक अपनी वैल्यू को 2 गुना करेगी और उसके बाद भी हमारे रेवेन्यू में तेजी जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साल जामनगर में मैंने धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स की स्थापना की घोषणा की थी, ताकि चार गीगा फैक्ट्रियां स्थापित की जा सकें। आज मैं पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए हमारी नई गीगा फैक्ट्री की घोषणा करना चाहता हूं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस की उत्तराधिकार योजना को लेकर अब तक का सबसे मजबूत संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे अगली पीढ़ी के नेता आत्मविश्वास से व्यवसायों की बागडोर संभाल रहे हैं। आकाश Jio और ईशा रिटेल में नेतृत्व की भूमिका निभा रही हैं और अनंत भी हमारे साथ नए ऊर्जा व्यवसाय में बड़े उत्साह के साथ जुड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें