कारोबार

रोज 100 रुपए बचाकर Post Office की इस स्‍कीम में कर दीजिए निवेश, 5 साल में जुड़ जाएंगे लाखों रुपए

Post Office Scheme: अगर आप भविष्य में आर्थिक सुरक्षा चाहते हैं और जोखिम से बचकर निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है। जानिए पूरी खबर।

नई दिल्लीNov 29, 2024 / 05:33 pm

Ratan Gaurav

Post Office Scheme

Post Office Scheme: अगर आप भविष्य में आर्थिक सुरक्षा चाहते हैं और जोखिम से बचकर निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है। यह स्कीम छोटी बचत को बड़ा फंड बनाने का एक सुरक्षित तरीका है, जहां आप बिना किसी बड़े निवेश के अपने पैसे को बढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़े:- सरकार की सख्ती से साइबर अपराधियों पर शिकंजा, 6.69 लाख सिम कार्ड और 1.32 लाख IMEI नंबर ब्लॉक

जानिए कैसे काम करती है Post Office RD (Post Office Scheme)

पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) की यह स्कीम 5 साल की अवधि के लिए है और इसमें निवेश करने के लिए आपको रोजाना सिर्फ ₹100 बचाने की जरूरत है। महीने भर में ₹100 प्रतिदिन बचाकर आप ₹3,000 तक जोड़ सकते हैं। सालाना ₹36,000 की बचत से 5 साल में कुल ₹1,80,000 का निवेश किया जा सकता है। वर्तमान में, इस योजना पर 6.7% की ब्याज दर मिल रही है। इस हिसाब से, 5 साल के बाद आपको ₹34,097 ब्याज के रूप में मिलेंगे। मैच्योरिटी पर आपके कुल ₹2,14,097 बन जाएंगे। यानी छोटी बचत से आप लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं।

मुख्य विशेषताएं और लाभ (Key Features and Benefits)

सुरक्षित और जोखिम-मुक्त: यह योजना सरकारी गारंटी के तहत आती है, जो इसे पूरी तरह जोखिम-मुक्त बनाती है।

न्यूनतम निवेश: आप केवल ₹100 से भी अपना आरडी खाता खोल सकते हैं। इसके लिए अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
लोन की सुविधा: आरडी खाते पर आप जमा की गई राशि का 50% तक लोन ले सकते हैं। यह सुविधा 12 किस्तें जमा करने के बाद उपलब्ध होती है। लोन पर ब्याज दर, आरडी की ब्याज दर से 2% अधिक होती है।
खाता एक्सटेंशन का विकल्प: 5 साल की अवधि पूरी होने के बाद भी आप अपने खाते को अगले 5 साल तक बढ़ा सकते हैं। एक्सटेंशन अवधि के दौरान, ब्याज दर वही रहेगी, जो खाता खोलते समय लागू थी।

मैच्योरिटी और प्री-मैच्योर क्लोजर के नियम (Rules for maturity and pre-mature closure)

मैच्योरिटी से पहले खाता बंद करना: यदि आपको आपातकाल में पैसे की आवश्यकता हो, तो 3 साल बाद खाता बंद किया जा सकता है।
प्री-मैच्योर क्लोजर: अगर आप मैच्योरिटी से पहले खाता बंद करते हैं, तो जमा राशि पर आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की ब्याज दर (4%) ही मिलेगी।
एक्सटेंडेड अवधि के दौरान: एक्सटेंडेड अकाउंट को कभी भी बंद किया जा सकता है, लेकिन ब्याज दर खाता खोलने के समय लागू शर्तों के अनुसार ही दी जाएगी।
ये भी पढ़े:- Samsung का ऐतिहासिक फैसला, 86 साल में पहली बार फैमिली से बाहर की महिला बनी CEO, जानिए कौन हैं किम

क्यों है पोस्ट ऑफिस आरडी खास? (Why is Post Office RD special?)

यह योजना छोटे निवेशकों और उन लोगों के लिए आदर्श है, जो कम जोखिम में अपने भविष्य के लिए सुरक्षित फंड बनाना चाहते हैं। इसमें निवेश करने के लिए किसी विशेष वित्तीय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं होती, और इसे ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में आसानी से अपनाया जा सकता है। बच्चों को बचपन से बचत और निवेश की आदत डालने का यह एक बेहतरीन जरिया है।

कैसे खोलें आरडी खाता? (How to open RD account?)

आरडी खाता खोलने के लिए आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) जा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, पहचान प्रमाण, और न्यूनतम ₹100 की पहली किस्त के साथ आवेदन करें। यह खाता व्यक्तिगत, जॉइंट, और नाबालिग के नाम पर भी खोला जा सकता है।

Hindi News / Business / रोज 100 रुपए बचाकर Post Office की इस स्‍कीम में कर दीजिए निवेश, 5 साल में जुड़ जाएंगे लाखों रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.