राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 का आंकड़ा पार कर चुका है। भोपाल, जयपुर, श्रीगंगानगर, अनूपपुर, रीवा जैसे कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपए लीटर के बेहद करीब पहुंच गई है। वहीं बेंगलुरु के बाद अब बिहार की राजधानी पटना और केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम उन राज्यों की राजधानियों की लिस्ट में शामिल होने की कगार पर हैं जहां पेट्रोल 100 का आंकड़ा पार कर गया है।
यह भी पढ़ें
यह चवन्नी बना सकती है लखपति! बस करना होगा ये काम
दिल्ली में पेट्रोल 97.76 तो मुंबई में 103.89 रुपए गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 97.76 रुपए जबकि डीजल का दाम 88.30 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.89 रुपए व डीजल की कीमत 95.79 रुपए प्रति लीटर है। वाहन ईंधन कीमतों में एक महीने में 30वीं बार बढ़ोतरी के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बुधवार को नई ऊंचाई पर जा पहुंचीं। जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत दिल्ली में आज पेट्रोल 97.76 और डीजल 88.30 रुपए प्रति लीटर मुंबई में आज पेट्रोल 103.89 रुपए और डीजल 95.79 रुपए प्रति लीटर कोलकाता में आज पेट्रोल 97.63 रुपए और डीजल 91.15 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई में आज पेट्रोल 98.88 रुपए और डीजल 92.89 रुपए प्रति लीटर श्रीगंगानगर में आज पेट्रोल 108.94 रुपए और डीजल 101.48 रुपए प्रति लीटर पटना में पेट्रोल 99.80 रुपए और डीजल 93.63 रुपए प्रति लीटर
अनूपपुर में आज पेट्रोल 108.56 रुपए और डीजल 99.39 रुपए प्रति लीटर रीवा में आज पेट्रोल 108.2 रुपए और डीजल 99.05 रुपए प्रति लीटर लखनऊ में आज पेट्रोल 94.95 रुपए और डीजल 88.71 रुपए प्रति लीटर
चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 94.02 रुपए और डीजल 87.94 रुपए प्रति लीटर रांची में पेट्रोल 93.55 रुपए और डीजल 93.20 रुपए प्रति लीटर भोपाल में पेट्रोल 105.99 रुपए और डीजल 97 रुपए प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 104.44 रुपए और डीजल 97.35 रुपए प्रति लीटर जानिए आपके शहर में कितना है दाम पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।