ये भी पढ़े:- ट्रंप की इस योजना से गिर सकती है सोने की चमक, cryptocurrency बन सकती है मजबूत विकल्प आईपीओ लाने का दूसरा प्रयास सफल (One Mobikwik IPO)
गुरुग्राम स्थित मोबिक्विक ने अपना IPO लाने का यह दूसरा प्रयास किया है। इससे पहले 2021 में कंपनी ने बाजार में आईपीओ (One Mobikwik IPO) लाने की योजना बनाई थी। लेकिन उस समय प्रतिकूल बाजार परिस्थितियों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। कंपनी ने जुलाई 2021 में मसौदा दस्तावेज वापस ले लिए थे। अब, बदलते बाजार हालात और कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के चलते यह प्रयास सफल होता नजर आ रहा है।
पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ बोलियां
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मोबिक्विक के आईपीओ (One Mobikwik IPO) को पहले दिन कुल 1,18,71,696 शेयरों के मुकाबले 8,68,26,031 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII): इस श्रेणी को 26.71 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
गैर-संस्थागत निवेशक (NII): इस वर्ग को 8.97 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।
पात्र संस्थागत खरीदार (QIB): इस श्रेणी को मात्र 2% सब्सक्रिप्शन मिला है।
IPO का आकार और मूल्यांकन में बदलाव
मोबिक्विक (One Mobikwik IPO) ने अपने आईपीओ का आकार पहले के मुकाबले काफी कम कर दिया है।
2021: आईपीओ का आकार 1,900 करोड़ रुपये था।
2023 (जनवरी): इसे घटाकर 700 करोड़ रुपये कर दिया गया।
वर्तमान: आईपीओ का आकार और घटाकर 572 करोड़ रुपये किया गया। मोबिक्विक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बिपिन प्रीत सिंह ने कहा कि आकार में कटौती का उद्देश्य बेहतर वित्तीय प्रदर्शन और वर्तमान बाजार स्थितियों के अनुसार यथार्थवादी मूल्यांकन को सुनिश्चित करना है।
बड़े निवेशकों का भरोसा
कंपनी ने 12 दिसंबर को एंकर (बड़े) निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह निवेश कंपनी के प्रति बड़े निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है।
IPO के प्रमुख बिंदु
प्राइस बैंड: 265-279 रुपये प्रति शेयर। आईपीओ का स्वरूप: यह पूरी तरह से 572 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों का इश्यू है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है। समापन तिथि: आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा।
मोबिक्विक का भविष्य और निवेशकों की उम्मीदें
मोबिक्विक (One Mobikwik IPO) ने डिजिटल पेमेंट और फिनटेक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन को मजबूत करते हुए 2023 में रणनीतिक समायोजन किए हैं। यह कदम न केवल कंपनी की विकास क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि निवेशकों को भी दीर्घकालिक लाभ की उम्मीदें दे रहा है। ये भी पढ़े:- RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की लेंगे जगह, 3 साल का होगा कार्यकाल निवेशकों का उत्साह और बाजार की प्रतिक्रिया
मोबिक्विक के आईपीओ (One Mobikwik IPO) को लेकर बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है। रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों के जोरदार उत्साह से यह स्पष्ट है कि कंपनी के प्रति भरोसा बढ़ा है।