कारोबार

NFO: कम रिस्क में मिलेगा ज्यादा मुनाफा, इस स्कीम में 2 दिसंबर तक है निवेश का मौका

Mutual Fund NFO: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने एक नई निवेश योजना इक्विटी मिनिमम वैरिएंस फंड लॉन्च की है। आइए जानते है पूरी खबर।

मुंबईNov 30, 2024 / 12:20 pm

Ratan Gaurav

Mutual Fund NFO

Mutual Fund NFO: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने एक नई निवेश योजना (NFO) इक्विटी मिनिमम वैरिएंस फंड (ICICI Prudential Equity Minimum Variance Fund) लॉन्च की है। यह स्कीम 18 नवंबर से खुली है और 2 दिसंबर तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगी। जो निवेशक शेयर बाजार में कम जोखिम के साथ मुनाफा चाहते हैं, उनके लिए यह योजना एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। यह योजना उन शेयरों में निवेश करती है, जो बाजार के उतार-चढ़ाव से कम प्रभावित होते हैं और लंबी अवधि में स्थिर रिटर्न देते हैं। निवेश की शुरुआत केवल ₹5,000 से की जा सकती है, जिससे यह छोटे और मध्यम निवेशकों के लिए भी किफायती बनती है।
ये भी पढ़े:- रोज 100 रुपए बचाकर Post Office की इस स्‍कीम में कर दीजिए निवेश, 5 साल में जुड़ जाएंगे लाखों रुपए

कम अस्थिरता वाले शेयरों पर फोकस (Mutual Fund NFO)

यह योजना बड़ी और भरोसेमंद कंपनियों (लार्ज-कैप) के कम अस्थिर शेयरों में निवेश करती है। ऐसे शेयर बाजार के जोखिम को सीमित करते हुए स्थिर मुनाफा प्रदान करते हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट (Mutual Fund NFO) के कार्यकारी निदेशक और मुख्य निवेश अधिकारी एस. नरेन ने इस योजना की लॉन्चिंग पर कहा, हमें यह स्कीम पेश करते हुए खुशी हो रही है। हाई वैल्यूएशन वाले बाजारों में कम अस्थिरता वाले स्टॉक्स का चयन हमारे रक्षात्मक निवेश दृष्टिकोण को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना भारत के अनुकूल संरचनात्मक और मैक्रोइकॉनॉमिक दृष्टिकोण का लाभ उठाने के लिए तैयार की गई है।

किसके लिए है यह योजना? Who is this Scheme For?

यह योजना उन निवेशकों के लिए आदर्श है

  • शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं लेकिन जोखिम से बचना पसंद करते हैं।
  • बड़ी, स्थिर और भरोसेमंद कंपनियों के शेयरों में निवेश करना चाहते हैं।
  • लंबी अवधि में अपनी बचत को सुरक्षित और लाभदायक बनाना चाहते हैं।
पिछले रुझानों पर नजर डालें तो, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने स्थिर बाजार (NFO) में 15-18% तक का मुनाफा दिया है। वहीं, निफ्टी 50 ने भी 15% तक का औसत रिटर्न दिया है।
ये भी पढ़े:- FD में निवेश का सही तरीका, ₹5 लाख लगाइए और पाएं ₹15.24 लाख का रिटर्न

इस योजना की खासियत (Specialty of this scheme)

सुरक्षित पोर्टफोलियो निर्माण: इस योजना में हर शेयर को सोच-समझकर चुना जाता है ताकि निवेशकों का पोर्टफोलियो स्थिर और लाभकारी हो।
कम अस्थिरता: यह योजना उन शेयरों में निवेश करती है, जो बाजार के उतार-चढ़ाव से कम प्रभावित होते हैं।
लंबी अवधि के लिए सही: जो निवेशक अपनी बचत को लंबे समय तक सुरक्षित रखना चाहते हैं, उनके लिए यह योजना एक भरोसेमंद विकल्प है।
न्यूनतम निवेश: केवल ₹5,000 से शुरू होकर यह योजना हर वर्ग के निवेशकों को जोड़ने का मौका देती है।

कैसे करें निवेश? How to DO Investing?

जो लोग इस योजना में निवेश करना चाहते हैं, वे 2 दिसंबर से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं या आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Business / NFO: कम रिस्क में मिलेगा ज्यादा मुनाफा, इस स्कीम में 2 दिसंबर तक है निवेश का मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.