अप्रैल के महिने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें अपने अकाउंट से जुड़े हर काम, वरना होगी मुश्किल
साइट बार-बार होती रही क्रैश
इनकम टैक्स की साइट पर आज काफी लोग एक साथ एक्सेस कर रहे थे जिसके चलते साइट पर कई तरह की समस्याएं आने लगीं। पहले साइट करीब साढ़े 12 बजे अचानक बंद हो गई। इसके बाद टेक्निशियन की मदद से उसे सुधार तो लिया गया, लेकिन यह परेशानी शाम छह बजे तक ऐसी ही बनी रही। जिसकी वजह से काफी कम लोग ही अपना काम करा सके। अब इस परेशानी को देखते हुए लोग ट्विटर पर शिकायत करते हुए पैन-आधार लिंक कराने की आखिरी तारीख को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
PM KISAN: किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द आने वाली है खाते में आठवीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम
ऑफलाइन ऐसे कराएं पैन से आधार लिंक
इस तरह की परेशानी के दौरान आप घबराए नही इसके लिए दूसरा तरीका भी है आप घर बैठे अपने मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी इसे लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आपको
“अपने मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 नंबर पर ‘UIDAIPAN लिखने के बाद स्पेस देकर 12 अंकों की आधार संख्या लिखना है उसके बाद एक स्पेस देकर 10 अंकों और अक्षरों वाला पैन नंबर डालकर मैसेज करना है।
इस तरह से इसे ‘UIDPAN-स्पेस-12 अंक का आधार नंबर-स्पेस-10 अंक का पैन नंबर’ लिखना है”।
ऐसा करने से आपकी समस्या का हल तुंरत हो जाएगा।