कारोबार

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बन सकती हैं रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन, जल्द हो सकती है घोषणा

Reliance Retail: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी जल्द ही रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन बन सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही इसके बारे में घोषणा की जा सकती है। इसके बाद ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल बिजनेस का कामकाज देखेंगी।

Jun 29, 2022 / 01:14 pm

Abhishek Kumar Tripathi

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बन सकती हैं रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन, जल्द हो सकती है घोषणा

Reliance Retail: एक दिन पहले ही उद्योगपति मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया है, जिसके बाद उनके बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो का चेयरमैन बनाया है। मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो का कारोबार अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को सौपा है। वहीं अब वह अपने रिटेल बिजनेस की जिम्मेदारी बेटी ईशा अंबानी को सौपने की तैयारी में हैं। हालांकि रिलायंस की ओर से अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईशा अंबानी को जल्द ही रिलायंस रिटेल बिजनेस का चेयरपर्सन बनाया जा सकता है। रिलायंस की ओर से जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है, जिसके बाद वह रिलायंस रिटेल बिजनेस को कारोबार पूरी तरह से संभालेंगी।
 

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक हैं ईशा अंबानी

अभी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने येल और स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई किया है। वह अभी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक हैं। इसके साथ ही वह रिलायंस जियो की बोर्ड में भी शामिल हैं। वह 2015 से अपने परिवार के बिजनेस में शामिल हुई हैं। उनकी शादी दिसंबर 2018 में कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है।

पिछले साल मुकेश अंबानी ने दिया था बदलाव के संकेत

आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में ही मुकेश अंबानी ने कंपनी में मैनेजमेंट लेवल पर बड़े बदलाव के संकेत दिए थे। उन्होंने तब कहा था कि कंपनी को और ऊपर ले जाने के लिए नए नेतृत्व को भी आगे ले आना आवश्यक है। इसके बाद से ही वह कंपनी को अगली पीढ़ी को सौंपने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया है।

Hindi News / Business / मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बन सकती हैं रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन, जल्द हो सकती है घोषणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.