कारोबार

महंगाई का एक और झटका! मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, ये हैं नए रेट, साल में चौथी बार बढ़ी कीमत

Mother Dairy hikes milk prices in Delhi-NCR : मदर डेयरी ने एक बार फिर से दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। फुल क्रीम दूध की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है, तो वहीं टोकन वाला दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

Nov 21, 2022 / 10:40 am

Shaitan Prajapat

Mother Dairy hikes milk prices

Mother Dairy hikes milk prices in Delhi-NCR : महंगाई से जूझ रही जनता को एक और झटका लगा है। दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी ने एक बार फिर से दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध पर एक रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की है। वहीं, टोकन वाले दूध पर दो रुपये प्रति लीटर कीमत बढ़ाई है। यह कीमतें सोमवार से लागू हो गई है। इस साल दिल्ली एनसीआर में चौथी बार दूध की कीमत बढ़ाई गई है। कंपनी ने बताया कि मूल्य वृद्धि लागत बढ़ने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दूध की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में घरेलू बजट को प्रभावित कर सकती है, जब खाद्य महंगाई पहले से ही उच्च स्तर पर है।


कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपये बढ़ाकर अब 64 रुपये प्रति लीटर कर दी है। टोकन दूध (थोक में बेचा जाने वाला दूध) सोमवार से 48 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 50 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि फुल क्रीम दूध के आधा लीटर पैकेट के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, कंपनी ने 500 एमएल के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रवक्ता ने बताया कि किसानों से कच्चा दूध महंगा मिल रहा है, ऐस में दूध की कीमत बढ़ाने का फैसला किया गया है। मदर डेयरी उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान की जाने वाली कीमतों का लगभग 75-80 प्रतिशत दूध उत्पादकों को देती है। उन्होंने कहा कि इस साल पूरे डेयरी उद्योग में दूध की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर देखा जा रहा है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी कंपनी सबसे ज्यादा दूध की आपूर्ति करने वाली कंपनियों में से एक है। मदर डेयरी रोजाना 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध की आपूर्ति करती है।


आपको बता दें कि मदर डेयरी ने इस साल चौथी बार दूध की कीमते बढ़ाई है। मार्च में दिल्ली-एनसीआर में दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। इसके बाद अगस्त में भी इसी क्षेत्र में दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़े थे। फिर अक्टूबर में तीसरी बार दूध के दाम बढ़ाए गए थे। इस बार से इस साल अब तक चौथी बार मदर डेयरी का दूध महंगा हुआ है।

Hindi News / Business / महंगाई का एक और झटका! मदर डेयरी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, ये हैं नए रेट, साल में चौथी बार बढ़ी कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.