कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपये बढ़ाकर अब 64 रुपये प्रति लीटर कर दी है। टोकन दूध (थोक में बेचा जाने वाला दूध) सोमवार से 48 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 50 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बताया कि फुल क्रीम दूध के आधा लीटर पैकेट के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, कंपनी ने 500 एमएल के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि किसानों से कच्चा दूध महंगा मिल रहा है, ऐस में दूध की कीमत बढ़ाने का फैसला किया गया है। मदर डेयरी उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान की जाने वाली कीमतों का लगभग 75-80 प्रतिशत दूध उत्पादकों को देती है। उन्होंने कहा कि इस साल पूरे डेयरी उद्योग में दूध की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर देखा जा रहा है। बता दें कि दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी कंपनी सबसे ज्यादा दूध की आपूर्ति करने वाली कंपनियों में से एक है। मदर डेयरी रोजाना 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध की आपूर्ति करती है।
आपको बता दें कि मदर डेयरी ने इस साल चौथी बार दूध की कीमते बढ़ाई है। मार्च में दिल्ली-एनसीआर में दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। इसके बाद अगस्त में भी इसी क्षेत्र में दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़े थे। फिर अक्टूबर में तीसरी बार दूध के दाम बढ़ाए गए थे। इस बार से इस साल अब तक चौथी बार मदर डेयरी का दूध महंगा हुआ है।