रॉयटर्स के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट में हजारों रोल कम किए जा रहे हैं। इस छंटनी की प्रक्रिया के तहत माइक्रोसॉफ्ट अपनी कुल कार्यक्षमता का 5 फीसदी कम करने जा रही है। कंपनी में कुल 11,000 कर्मचारी कम हो जाएंगे। जो कि मुख्य तौर पर ह्यूमन रिसोर्स (एचआर) और इंजीनियरिंग डिवीजन के अंतर्गत होंगे।
रॉयटर्स के मुताबिक पर्सनल कंप्यूटर बाजार में बीते कई तिमाहियों की गिरावट के बाद विंडोज और उपकरणों की बिक्री को नुकसान पहुंचा है। इस वजह से माइक्रोसॉफ्ट अपनी क्लाउड इकाई एज्योर में विकास दर बनाए रखने के लिए दबाव में है। कंपनी ने पिछले साल जुलाई में भी कुछ कर्मचारियों बाहर का रास्ता दिखाया था। बीते साल अक्तूबर में समाचार साइट एक्सियोस ने बताया था कि माइक्रोसॉफ्ट ने कई डिवीजनों में लगभग 1,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।
माइक्रोसॉफ्ट के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि तकनीकी क्षेत्र में नौकरियों की कमी जारी रहेगी। कंपनी एक चुनौतीपूर्ण अर्थव्यवस्था का सामना करने वाली नवीनतम बड़ी टेक कंपनी है। माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारी जिनके पास अप्रयुक्त अवकाश शेष है, उन्हें दो महीने के बाद एकमुश्त भुगतान करने जा रही है।