टमाटर 100 रुपए पार, एक सप्ताह में तीन गुनी हुई कीमतें, अभी तो और बढ़ेंगे दाम
रसोई गैस की कीमतों में बदलाव
सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं। पिछले महीने मई और अप्रेल की पहली तारीख को कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
चांदी में 700 रुपए का उछाल, सोना भी हुआ मजबूत
क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम
विदेश में क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले खर्च पर एक जुलाई से टीसीएस शुल्क का प्रावधान लागू हो सकता है। इसके तहत, खर्च 7 लाख रुपए से अधिक होने पर 20 फीसदी टीसीएस का भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि, शिक्षा एवं चिकित्सा से संबंधित खर्च होने पर यह शुल्क घटकर 5 फीसदी हो जाएगा। वहीं, विदेश में शिक्षा के लिए कर्ज लेने वाले करदाताओं को पर 7 लाख से अधिक राशि पर 0.5 फीसदी टीसीएस शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। हर महीने की शुरुआत में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होता है।
किशमिश और बादाम के दामों में गिरावट, 50 से 150 रुपए किलो तक टूटे कमजोर
ट्रेडिंग अकाउंट केवाईसी करवा ले
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो 30 जून तक अपना ट्रेडिंग अकाउंट केवाईसी करवा ले, वरना आपका अकाउंट अस्थायी रूप से बंद हो सकता हैं। अगर ऐसा होता है तो आप न तो शेयर खरीद पाएंगे और न ही बेच पाएंगे।
सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट…दस दिन में 5200 रुपए टूटी चांदी… 1400 रुपए गिरा सोना
क्रिप्टो करंसी में निवेश पर 1 फीसदी टैक्स
1 जुलाई से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए बड़ा बदलाव हो रहा है। अब क्रिप्टो में पैसा लगाने वालों को भी 1 फीसदी टीडीएस देना होगा। साथ ही, आपको बता दें कि इसमें आपको घाटा होने पर भी आपको टीडीएस देना होगा।