अभी कई लोग आईटीआर फाइल करने के लिए आखिरी समय का इंतजार कर रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट बढ़ सकती है, लेकिन अभी भी आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2022 ही है। कुछ जानकारों का मानना है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेट बढ़ सकती है। वहीं इसके उलट कुछ जानकारों का मानना है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब ITR फाइल करने की लास्ट डेट बढ़ सकती है, लेकिन किसी भी दिक्कत से बचने के लिए समय पर रिटर्न फाइल कर देना चाहिए।
31 जुलाई के बाद लेट फीस पेमेंट करके फाइल कर सकेंगे रिटर्न
इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बलवंत जैन ने एक निजी चैनल से बात करते हुए बताया कि यदि कोई कमाई करने वाला व्यक्ति लास्ट डेट तक रिटर्न फाइल करने से चूक जाता है तो वह लेट फीस का पेमेंट करके रिटर्न फाइल कर सकता है। नियम के अनुसार 5 लाख से कम की कमाई करने वाले व्यक्ति को 1 हजार रुपए वहीं 5 लाख या उससे अधिक की कमाई करने वाले व्यक्ति को 5 हजार रुपए रिटर्न फाइल करते समय लेट फीस के रूप में पेमेंट करना पड़ेगा।
50% से 200% तक जुर्माना लगा सकता इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
बलवंत जैन बताते है कि यदि कोई कमाई करने वाला व्यक्ति 31 दिसंबर 2022 की लास्ट डेट तक ITR फाइल करने से चूक जाता है , तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स और ब्याज के साथ कुल इनकम में 50% से 200% तक जुर्माना लगा सकता है।
6 महीने से लेकर 7 साल तक की जेल
इसके साथ ही बलवंत जैन ने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के वर्तमान नियम में आईटीआर फाइल नहीं करने पर 6 महीने से लेकर अधिकतम 7 साल तक की जेल का प्रावधान है। हालांकि सभी मामलों में आपके खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मुकदमा नहीं कर सकता है। वह तब ही मुकदमा कर सकता है, जब टैक्स का अमाउंट 10 हजार रुपए से अधिक का हो।
यह भी पढ़ें