5 से 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की
देश के जाने-माने निजी बैंक आईसीआईसीआई ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपोजिट दरों में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। 2 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए से अधिक की बल्क डिपोजिट अमाउंट और 1 वर्ष से अधिक की अवधि के लिए ब्याज दरें बढ़ाई गईं। बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की FD कराएंगे।
CNG Price Hike: फिर से महंगी हुई सीएनजी, जानें आपके शहर का पेट्रोल-डीजल का ताजा भाव
इन FD दरों पर हुई 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी
ICICI बैंक अब अपने ग्राहकों को 1 साल से 389 दिन की FD पर 4.35 फीसदी ब्याज दे रहा है। इससे पहले 4.30 फीसदी था। नई ब्याज दरों के बाद अब 390 दिन से 15 महीने की FD पर 4.35 फीसदी ब्याज मिलेगा। इससे पहले यह 4.30 फीसदी था। वहीं 15 महीने से 18 महीने तक की FD पर अब 4.45 फीसदी का ब्याज मिलेगा। इन सभी FD की ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
इस पर मिलेगा 0.10 फीसदी ज्यादा
वहीं बैंक ने 18 महीने से 2 साल की अवधि वाली FD पर ब्याज दरों को 4.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.60 प्रतिशत कर दिया। अब 3 साल 1 दिन से 5 साल और 5 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 4.80 फीसदी ब्याज मिलेगा। बैंक ने इन सभी FD की ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
Aadhaar Card : 4 प्रकार के होते हैं आधार कार्ड, हर कार्ड के होते हैं अलग फीचर्स
एक महीने में तीसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने 14 अप्रैल और 21 अप्रैल को भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। इस बार भी आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में 0.05 से 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है।