कारोबार

अब घर बैठे मिनटों में बन जाएगा आपका पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई

यदि आप विदेशी यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी है। पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को भारत सरकार ने पहले से आसान बना दिया है। अब पहले की तरह पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है। आज लोग बड़ी ही आसानी से घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Apr 25, 2022 / 03:40 pm

Shaitan Prajapat

process

भारत में हर व्यक्ति को आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। ठीक उसी प्रकार पासपोर्ट भी जरूरी है। अगर आप विदेशी यात्रा करना चाहते है तो आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए। यदि अचानक आपको विदेशी यात्रा करनी पड़े तो आपने पासपोर्ट नहीं बनवा रखा है तो आपको इस यात्रा को रद्द करना पड़ेगा। पहले किसी को पासपोर्ट बनवा होतो उसको कई महीनों तक पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे। इतना ही नहीं कई बार किसी जरूरी दस्तावेज की वजह से यह और लंबा हो जाता था। लेकिन ऐसा नहीं है। भारत सरकार ने डिजिटल क्रांति की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कुछ साल पहले ही पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। आज लोग बड़ी ही आसानी से घर बैठे आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पासपोर्ट के लिए घर बैठे कर सकते है अप्लाई
अब आप पासपोर्ट बनवाने के लिए लंबे लाइनों में खड़े रहने और पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भारत सरकार ने डिजिटल क्रांति की दिशा में पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। लोग बड़ी ही आसानी से घर बैठे आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। ‘मेड इन इंडिया’ ऐप डिजिलॉकर ने पासपोर्ट बनवाने के लिए दस्तावेजों को ले जाने की परेशानी को समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़ें

Ration card Aadhaar linking: नहीं मिल रहा मुफ्त राशन, तो ऐसे करें फटाफट राशन से आधार को लिंक




इन स्टेप्स में करे अप्लाई
— सबसे पहले सपोर्ट सेवा portal1.passportindia.gov.in/ पर जाएं।
— होमपेज पर New User Registration पर क्लिक करें।
— अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और कैप्चा कोड डालकर Register पर क्लिक करें।
— इसके बाद User Login के ऑप्शन पर जाए और फिर लॉगिन आईडी दर्ज करें।
— अब Apply for Fresh Passport and Re-Issue of Passport पर क्लिक करें।
— इसके बाद कुछ डीटेल्स मांगी जाएंगी।
— अब Pay and Schedule पर क्लिक करे।
— इसके बाद आपनी अपॉइंटमेंट डेट सेलेक्ट करें।
— अब Print Application Receipt पर क्लिक करके रिसिप्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
— आपका अपॉइंटमेंट और पुलिस वेरिफिकेशन होगा।
— 3 हफ़्तों में आपका पासपोर्ट डाक से आपके घर पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card Update: अब आधार में घर बैठे करें जन्मतिथि में सुधार, ये है आसान तरीका





Hindi News / Business / अब घर बैठे मिनटों में बन जाएगा आपका पासपोर्ट, ऐसे करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.