20.6% इजाफा
मार्च क्वार्टर में एचडीएफसी बैंक को कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 20.6% का इजाफा देखने को मिला है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के आखिरी क्वार्टर में एचडीएफसी बैंक को 12,594.47 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है।
Twitter पर अब आसानी से कमा सकेंगे पैसे, जानिए कैसे
तिमाही आधार पर कम, सालाना आधार पर बेहतरीन एचडीएफसी बैंक को हुए कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट की रेट पर अगर गौर किया जाए, तो तिमाही आधार पर यह कुछ कम है। तिमाही आधार पर बैंक ने जो कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, वह आधा फीसदी कम है। पर इस कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट पर सालाना आधार पर गौर किया जाए, तो इसमें 20.6% इजाफा देखने को मिला है, जो बेहतरीन माना जा रहा है।
अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत
भारतीय अर्थव्यवस्था इस समय दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। कुछ समय पहले ही रिज़र्व बैंक ने ग्लोबल ट्रेड के लिए भारतीय करेंसी के इस्तेमाल को भी मंज़ूरी दे दी थी। आज देश के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक को ज़बरदस्त प्रॉफिट होना देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था ले लिए अच्छा संकेत है।