रिव्यू से जुड़े नियम व प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए मदद करना चाहती हैं ई-कॉमर्स कंपनियां
ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से दावा किया गया है कि उनके पास ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जिससे फेक रिव्यू पर निगरानी करते हैं। इसके साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से कहा गया कि वह फेक रिव्यू के जुड़े नियम और प्लेटफॉर्म तैयार करने में मदद करना चाहते हैं।
कई संस्थाओं के लोगों के साथ हुई बैठक
फेक रिव्यू पर रोक लगाने के साथ इस बैठक में ई-कॉमर्स संस्थाओं, उपभोक्ता मंचों, कानून विश्वविद्यालयों, वकीलों, फिक्की, सीआईआई, उपभोक्ता अधिकार कार्यकर्ताओं सहित अन्य संस्थाओं के लोगों के साथ बैठक हुई।