कारोबार

शेयर मार्केट में गिरावट की आशंका! विदेशी निवेशकों ने मई में अब तक निकाले 25,200 करोड़ रुपए

Share Market : विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से लगातार सातवें महीने अपने पैसे निकाले हैं। मई महीने में अब तक 25,200 करोड़ रुपए की निकासी की है। विदेशी निवेशकों ने इक्विटी मार्केट से 1.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध निकाली कर चुके हैं।
 

May 15, 2022 / 02:56 pm

Abhishek Kumar Tripathi

Share Market: भारतीय शेयर मार्केट से लगातार 7वें महीने में विदेशी निवेशकों ने अपने पैसों को निकाला है। विदेशी निवेशकों ने यह निकासी रूस-यूक्रेन युद्ध और दुनिया भर में बढ़ती महंगाई के बीच की है। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट्स अभी विदेशी निवेशकों की बिक्री जारी रहने की उम्मीद जता रहे हैं जिसके कई कारण जैसे कच्चे तेल की बढ़ती कीमत, विश्व स्तर पर बढ़ती महंगाई, सख्त मौद्रिक नीति बताएं जा रहे हैं।
ट्रेडस्मार्ट के चेयरमैन विजय सिंघानिया ने कहा कि आने वाले समय में भी विदेशी निवेशकों की बिक्री जारी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा बाजार और बाहर गर्मी की लहरें निवेशकों का थोड़ा और पसीना बहाएंगी। हालांकि लगातार 7वें महीने बिकवाली के बीच अप्रैल के पहले सप्ताह में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 7,707 करोड़ रुपये का निवेश किया था। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता पता चलता है कि 2 से 13 मई के बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 25,200 करोड़ रुपए की निकासी की है।

लगातार बिक्री क्यों कर रहे हैं विदेशी निवेशक

विदेशी निवेशकों के लगातार बिक्री के पीछे एक्सपर्ट्स रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ कच्चे तेल में आई तेजी, विश्व स्तर पर बढ़ती महंगाई और सख्त मौद्रिक नीति को मान रहे हैं। ट्रेडस्मार्ट के चेयरमैन ने भी यही कहा है कि अभी विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार पैसा निकालना जारी रहेगा।

शेयर मार्केट में गिरावट की आशंका!
विदेशी निवेशकों के लगातार पैसा निकालने का शेयर मार्केट में क्या असर पड़ता है ये आगे आने वाला समय ही बताएगा। कई बार इससे मार्केट में बुरा असर पड़ता है जिससे मार्केट में गिरावट आती हैं लेकिन कई बार इसके उलट कई बार मार्केट में इसका असर नहीं पड़ता है।

Hindi News / Business / शेयर मार्केट में गिरावट की आशंका! विदेशी निवेशकों ने मई में अब तक निकाले 25,200 करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.