कर्मचारियों को होगा ये नुकसान
30 नवंबर यानी आज रात तक UAN को आधार नंबर नहीं जोड़ा गया तो EPFO सब्सक्राइबर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसके बाद कर्मचारी न तो पीएफ का पैसा जमा कर पाएंगे और न ही पीएफ खाते से पैसे निकाल पाएंगे। EPFO सब्सक्राइबर्स अपने PF अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए आधार कार्ड के नंबर से लिंक जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर PF खाता बंद भी हो सकता है।
30 नवंबर यानी आज रात तक UAN को आधार नंबर नहीं जोड़ा गया तो EPFO सब्सक्राइबर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसके बाद कर्मचारी न तो पीएफ का पैसा जमा कर पाएंगे और न ही पीएफ खाते से पैसे निकाल पाएंगे। EPFO सब्सक्राइबर्स अपने PF अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए आधार कार्ड के नंबर से लिंक जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर PF खाता बंद भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें
— Aadhaar Card : UIDAI ने जनता की दी बड़ी राहत, अब कहीं पर भी डाउनलोड करें आधार कार्ड
तो नहीं मिलेगा 7 लाख रुपए का बीमा कवरपीएफ खाते को एक्टिव रखने के लिए आधार से लिंक जरूर कर लें। पीएफ खाते पर मिलने वाले इंश्योरेंस कवर के लिए आधार-यूएएन का लिंक होना अनिवार्य है। आपका खाता आधार से लिंक नहीं होने पर एम्प्लाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस के तहत कर्मचारी के 7 लाख रुपये के जीवन बीमा के लिए राशि जमा नहीं हो सकेगी।
यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card: आधार में एड्रेस अपडेट करना हुआ कठिन, UIDAI ने नियमों में किया ये बदलाव EPFO Website से ऐसे करें लिंक:—
यह भी पढ़ें
—