यह भी पढ़ें – ट्विटर की चिड़िया अब एलन मस्क के पिंजरे में, लगातार बढ़ रहा बिजनेस साम्राज्य
Elon Musk ने गुरुवार को अगली बार कोका कोला खरीदने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया, अब अगला मैं कोका कोला खरीदने जा रहा हूं, ताकि उसमें कोकीन डाल सकूं। हालांकि ये एक मजाक भी हो सकता है, लेकिन इसी तरह उन्होंने ट्वीटर खरीद लिया था।
बता दें कि एशा ग्रिग्स कैंडलर ने 1892 में द कोका-कोला कंपनी की स्थापना की थी और इसे एक प्रमुख कंपनी के रूप में विकसित किया। वर्तमान में इसके सीईओ जेम्स क्विंसी हैं और इसका मुख्यालय अमरीका के जॉर्जिया में है। कोका-कोला डेलावेयर जेनेरल कॉरपोरेशन कानून के तहत निगमित एक बहुराष्ट्रीय पेय कंपनी है।
No data to display.ट्विटर को और मजेदार बनाएं
एलन मस्क ने एक के बाद एक कुछ ट्वीट किए। कोका कोला वाले ट्वीट के बाद Elon Musk ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘आइए ट्विटर को अधिकतम मजेदार बनाएं।’
ट्विटर पर लगातार सक्रिय हैं एलन मस्क एक स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता।
एलन मस्क ने एक के बाद एक कुछ ट्वीट किए। कोका कोला वाले ट्वीट के बाद Elon Musk ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘आइए ट्विटर को अधिकतम मजेदार बनाएं।’
ट्विटर पर लगातार सक्रिय हैं एलन मस्क एक स्क्रीन शॉट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता।
मैकडॉनल्ड खरीदने का संकेत
एलन मस्क ने इसके बाद मैकडॉनल्ड खरीदने को लेकर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया। मस्क ने लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘मैकडॉनल्ड भी खरीदूंगा ताकि सभी आइसक्रीम मशीन को फिक्स कर सकूं’ हालांकि इसके बाद उन्होंने इसी ट्वीट में लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता।
ट्विटर 44 बिलियन डॉलर में खरीदा
बता दें कि Elon Musk ने Twitter को हाल ही में खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने ट्विटर खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर (करीब 3368 अरब रुपए) खर्च किए। ट्विटर को खरीदने के बाद ऐलन मस्क ने कहा था, फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है।
यह भी पढ़ें – Elon Musk को अपनी Future Factory में न्यौता नहीं देना चाहते Ola के CEO, कारण जानकर आप बन जाएंगे भाविश अग्रवाल के फैन
एलन मस्क ने इसके बाद मैकडॉनल्ड खरीदने को लेकर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया। मस्क ने लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘मैकडॉनल्ड भी खरीदूंगा ताकि सभी आइसक्रीम मशीन को फिक्स कर सकूं’ हालांकि इसके बाद उन्होंने इसी ट्वीट में लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता।
ट्विटर 44 बिलियन डॉलर में खरीदा
बता दें कि Elon Musk ने Twitter को हाल ही में खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने ट्विटर खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर (करीब 3368 अरब रुपए) खर्च किए। ट्विटर को खरीदने के बाद ऐलन मस्क ने कहा था, फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है।
यह भी पढ़ें – Elon Musk को अपनी Future Factory में न्यौता नहीं देना चाहते Ola के CEO, कारण जानकर आप बन जाएंगे भाविश अग्रवाल के फैन