खर्चों को कम करने का नया प्लान
एलन ने हाल ही में ट्विटर के खर्चों को कम करने का नया प्लान बनाया है। इस प्लान के अनुसार एलन ट्विटर के न्यू यॉर्क स्थित ऑफिस को डाउन साइज़ करने वाले है। न्यू यॉर्क के मैनहैटन में ट्विटर का एक बड़ा ऑफिस है। इसमें से 2,00,000 स्क्वायर फीट स्पेस को एलन लीज़ पर देने वाले है। यह फैसला ट्विटर के खर्चों को कम करने के लिया गया है।
जल्द होना चाहते हैं रिटायर? तो करें यह उपाय
इससे पहले भी किए जा चुके हैं कई उपायएलन इससे पहले भी ट्विटर के खर्चों को कम करने के कई उपाय कर चुके है। इन उपायों के तहत अब तक हज़ारों लोगों को ट्विटर की नौकरी से निकाला जा चुका है। ट्विटर के हेडक्वार्टर की कई चीज़ों को नीलाम किया जा चुका है।
इतना ही नहीं, ट्विटर के हेडक्वार्टर में क्लीनिंग के लिए भी रोबोट्स को लगा दिया गया। साथ ही हेडक्वार्टर्स की रेंट पॉलिसी को भी बदल दिया गया है।