कारोबार

Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड कितनी जगहों पर हो रहा इस्तेमाल, ऐसे लगाएं पता

सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में आधार कार्ड को लिंक किया जा रहा है। जैसे-जैसे आधार कार्ड की जरूरतें बढ़ रही है वैसे वैसे आधार से जुड़े फ्रॉड के मामले भी सामने आ रहे हैं। आप के आधार कार्ड का कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है आप घर बैठे हैं आसानी से पता लगा सकते हैं।

Dec 17, 2021 / 11:41 am

Shaitan Prajapat

Aadhaar Card

Aadhar card Update : आधार कार्ड देश के सभी नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक हैं। आज कोई भी काम आधार कार्ड के बिना नहीं किया जा सकता। बच्चे स्कूल में दाखिले, बैंक में खाता खुलवाना, बैंक से लेनदेन, लोन और आरटीआर इन सब के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी हो गया है। सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों में आधार कार्ड को लिंक करने की घोषणा हो चुकी है। हाल ही में वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने की योजना बना ली है। जैसे-जैसे आधार कार्ड की जरूरतें बढ़ रही है वैसे वैसे आधार से जुड़े फ्रॉड के मामले भी सामने आ रहे हैं। आप के आधार कार्ड का कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है आप घर बैठे हैं आसानी से पता लगा सकते हैं।

 

आधार नंबर कब और कहां यूज हुआ:—
आधार को सभी काम में अनिवार्य करने के बाद इसके गलत इस्तेमाल का खतरा ज्यादा मंडराने लगा है। आधार (Aadhaar Number) को जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने नागरिकों के लिए एक खास सुविधा जारी की है। इस सुविधा के जरिए कोई भी अपने आधार का स्टेटस यानी आधार का पता लगा सकते हैं कि यह कहां कहां इस्तेमाल किया जा रहा है। इस प्रकार से किसी अनहोनी से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

PVC Aadhaar Card: घर बैठे ऑर्डर करें पीवीसी आधार कार्ड, जानिए अप्लाई करने का तरीका और इसके फायदें


ऐसे चेक करें आधार कार्ड कहां कहां हो रहा इस्तेमाल:—
— सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर आधार ऑथेंटिकेशन हिस्त्री पेज के लिए लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद आप अपना आधार नंबर और सिक्यॉरिटी कोड दर्ज करें।
— अब ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें।
— इसके बाद ओटीपी (OTP) दर्ज करें और सबमिट करें।
— इसके साथ आपको जानकारी की अवधि और ट्रांजेक्शंस की संख्या दर्ज करें।
— अब चुनी हुई तारीख, समय और आधार के सभी प्रमाणीकरण की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card : UIDAI का नया फीचर, अब बिना इंटरनेट यूज करें अपना आधार

 

 

आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल होने पर करें शिकायत
अगर आपको आधार कार्ड के दुरुपयोग का संदेह है या आधार के उपयोग में कुछ अनियमितताएं नजर आ रही है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। आधार काड का गलत इस्तेमाल होने पर तुरंत यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर- 1947 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल के माध्यम से help@uidai.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Business / Aadhaar Card: आपका आधार कार्ड कितनी जगहों पर हो रहा इस्तेमाल, ऐसे लगाएं पता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.