28 कंपनियों के पास 28,710 करोड़ –
रुपए जुटाने को आइपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की मंजूरी है। सेंट्रम कै पिटल के प्रबंध निदेशक राजेंद्र नाइक ने कहा कि 2021-22 में एलआइसी, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, एनसीडीई एस, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का आइपीओ आने की उ्मीद है। विश्लेषकों के अनुसार, शेयर बाजारों के पास उपलध आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 में 30 कंपनियों ने आइपीओ के जरिये 31,277क रोड़ रुपए जुटाए।