कारोबार

फिर पड़ी महंगाई की मार, दिल्ली में 95 पैसे महंगी हुई CNG, जानें नए दाम

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सीएनजी के दाम में वृद्धि हुई है। आज से सीएनजी की 95 पैसे महंगी मिलेगी। अभी तक दिल्ली में सीएनजी के लिए 78.61 रुपये प्रति किलो के लिए चुकाने पड़ते, जबकि अब 79.56 रूपये प्रति किलो चुकाने होंगे।

Dec 17, 2022 / 08:07 am

Shaitan Prajapat

पुणे में फिर बढ़े सीएनजी के दाम

महंगाई से जूझ रही जनता को बड़ा झटका लगा है। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इस बार 95 पैसे बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 95 पैसे बढ़कर 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी। प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। नई कीमत शनिवार सुबह छह बजे से लागू हो गई है। इससे पहले आठ अक्टूबर को सीएनजी के दाम में तीन रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई थी।

बता दें कि राजधानी में सीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। इससे पहले भी इसके दाम में इजाफा किया गया था। दिवाली से पहले ही लोगों को महंगाई का झटका देते हुए IGL ने दामों से 3 रुपये की बढ़ोतरी की थी। वहीं, PNG के दामों भी 3 रुपये बढ़े थे।

सीएनजी की कीमते तेजी आसमान को छू रही है। इस साल मार्च से लेकर अब तक यह 15वीं बार है जब सीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया है। कुल मिलाकर 10 महीनों में सीएनजी की कीमत 23.55 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ चुकी है। पिछले साल अप्रैल में सीएनजी की कीमत 36.16 रुपये प्रति लीटर थी जो दिल्ली में अब लगभग 80 रुपये तक पहुंच चुकी है।

एक बार फिर सीएनजी महंगी होने से इसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ने वाला है। अब ओला-उबर जैसी सर्विस भी ज्यादा चार्ज कर सकती हैं। वहीं ऑटो से सफर करना भी महंगा हो जाएगा। इतना ही नहीं ट्रांसपोर्ट का कॉस्ट बढ़ेगा, ऐसे में फल-सब्जी के दाम में भी उछाल देखने को मिलेगा।

Hindi News / Business / फिर पड़ी महंगाई की मार, दिल्ली में 95 पैसे महंगी हुई CNG, जानें नए दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.