कारोबार

CNG Price Hike: दिल्ली-NCR में फिर बढ़े CNG के दाम, जानें इस बार कितनी बढ़ी कीमत

CNG Price Hike: देश के कई शहरों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी गैस की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। सीएनजी की कीमतों में वृद्धि के बाद लोगों का सफर और महंगा होगा।

May 15, 2022 / 09:27 am

Shaitan Prajapat

CNG Price Hike

CNG Price Hike: आसमान छू रही महंगाई से आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच महंगाई ने एक और झटका दिया है। कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी CNG की कीमतों में एक महीने बाद फिर से इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी गैस की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। वहीं सीएनजी की कीमतों में वृद्धि के बाद लोगों का सफर और महंगा होगा। बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 15 मई 2022 की सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। राजधानी दिल्ली में अब सीएनजी गैस 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। आपको बता दें कि 14 अप्रैल को सीएनजी के दाम ढाई रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए थे।

शहर का नामएक किलो सीएनजी की रेट
दिल्ली73.61 रुपए
नोएडा76.17 रुपए
ग्रेटर नोएडा76.17 रुपए
गाजियाबाद76.17 रुपए
मुजफ्फरनगर80.84 रुपए
मेरठ80.84 रुपए
शामली80.84 रुपए
गुरुग्राम81.94 रुपए
रेवाड़ी84.07 रुपए
कैथल82.27 रुपए
कानपुर85.40 रुपए
हमीरपुर85.40 रुपए
फतेहपुर85.40 रुपए
अजमेर83.88 रुपए
पाली83.88 रुपए
राजसमंद83.88 रुपए

पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर
सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार), 15 मई 2022 के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। पेट्रोल डीजल के दाम में एक बार फिर किसी प्रकार का कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। बीते एक महीने से तेल के दाम स्थिर है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है, जबकि मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपए और 104.77 रुपए लीटर बिक रहा है। तेल कंपनियों ने 6 अप्रैल के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में कोइ बदलाव नहीं किया है।

यह भी पढ़ें

बैंक के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, लेनदेन के लिए ये चीजें जरूरी





हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

यह भी पढ़ें

बेहद फायदेमंद है Post Office की यह स्कीम, रिटर्न में पा सकते हैं लाखों रुपए





 

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजना होगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।

Hindi News / Business / CNG Price Hike: दिल्ली-NCR में फिर बढ़े CNG के दाम, जानें इस बार कितनी बढ़ी कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.