आकड़ो के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्केट कैप 62,100.95 करोड़ रुपए घटकर 16,29,684.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के मार्केट कैप में 4,875.41 करोड़ रुपए की गिरावट आई है जो 5,36,364.69 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मार्केट कैप 6,654.2 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 4,89,700.16 करोड़ पर पहुंच गया है।
फायदा कम नुकसान ज्यादा
पिछले हफ्ते शेयर मार्केट की टॉप 10 कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 49,441.05 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसके विपरीत केवल तीन कपनियों के मार्केट कैप में 73,630.56 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। मतलब भारत की टॉप 10 मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश करने वालों को पिछले हफ्ते फायदा से ज्यादा नुकसान हुआ है।
Infosys, SBI सहित इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
पिछले हफ्ते इंफोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 15,172.88 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,21,907.38 करोड़ रुपए पहुंच गया है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 11,200.38 करोड़ रुपए बढ़कर 4,16,690.11 पहुंच गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 9,519.12 करोड़ रुपए बढ़कर 4,28,044.22 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इसके साथ ही टीसीएस (TCH), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) सहित कई अन्य कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा है।