भारतीय रिजर्व बैंक सभी निजी और सरकारी बैंकों की छुट्टियां तय करता है। आरबीआई हर साल छुट्टियों का कैलेंडर तैयार करता है। नवंबर के महीने में देशभर में 10 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे। इसमें से कई अवकाश राष्ट्रीय भी शामिल है।
SBI ने दिया बड़ा तोहफा! ग्राहकों की बल्ले बल्ले, अब FD पर मिलेगा इतना ब्याज
1 नवंबर : कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के कारण बेंगलूरु और इंफाल में बैंकों की छुट्टी
6 नवंबर : रविवार की वजह से बैंक बंद
8 नवंबर : गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहास पूर्णिमा और वांगला फेस्टिवल
11 नवंबर : वांग्ला फेस्टिवल और कनकदासा जयंती
12 नवंबर : महीने का दूसरा शनिवार
13 नवंबर : रविवार साप्ताहिक अवकाश
20 नवंबर : रविवार साप्ताहिक अवकाश
23 नवंबर : सेंग कुत्सनेम पर्व पर शिलांग
26 नवंबर : महीने का चौथा शनिवार
27 नवंबर : रविवार साप्ताहिक अवकाश
भारतीयों को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार की ज्यादा चिंता, महंगाई की टेंशन हुई कम: सर्वे
राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती है। बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं। त्योहार वाले महीने में भले ही बैंको के ब्रांच बंद रहे। लेकिन इस दौरान आप अपने बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन मोड पर कर सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस सभी दिन उपलब्ध रहेगी।