जयपुर से जाने के साथ ही आने का किराया भी महंगा नजर आ रहा है। बड़े महानगर बेंगलुरु से जयपुर आने के लिए तो किराया 16 हजार रुपए तक पहुंच चुका है, जबकि आम दिनों में यह किराया 7500 के बीच ही रहता है। मुम्बई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद आदि शहरों से जयपुर आगमन के लिए यात्रियों को किराया अधिक चुकाना पड़ रहा है। 25 से 1 जनवरी तक जयपुर आने के लिए हवाई किराया ज्यादा लग रहा है।
डीजीसीए द्वारा हवाई किराये पर लगी सीमा को हटाने और बढ़ाने से टिकट के दाम तय होते हैं। डीजीसीए हवाई किराए की सीमा को कम और ज्यादा कर सकता हैं। हवाईअड्डों का निजीकरण और हवाई टिकटों की प्रतिस्पर्धी कीमतों के चलते ऐसा होता हैं, जिनके चलते आपको कभी-कभी हवाई किराया कई गुना देना पड़ता है।
हवाई टिकट महंगे होने का सबसे बड़ा कारण हवाई अड्डों का निजीकरण है, जिसके चलते एयरपोर्ट अब अपना उपयोग करने के लिए एयरलाइंस कंपनियों से हर संभव शुल्क वसूल रहे हैं। टिकट की कीमतें तय करने में कुछ प्रमुख कारण हैं इनमें हवाई यात्रा की दूरी, डेस्टिनेशन, एयरपोर्ट टैक्स/चार्ज आदि सब कुछ शामिल होता हैं।