कारोबार

बड़े दिनों बाद Adani के लिए खुशखबरी, 8 कंपनियों के शेयर में आई तेजी, निवेशकों का भी बल्ले-बल्ले

Adani Group के लिए पिछले 24 घंटे में कुछ ऐसी खबरे आई हैं, जिसके कारण आज शेयर मार्केट में लिस्टेड 10 में से 8 कंपनियों के शेयर हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं। आइए उस खबर के साथ अन्य बातों को भी जानते हैं, जिसके बाद अदानी ग्रुप के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।

Feb 28, 2023 / 01:55 pm

Abhishek Kumar Tripathi

Adani Group’s 8 shares gain, Adani Enterprises up more than 8%

अमरीकी रिसर्च फंर्म हिंडनबर्ग की 24 जनवरी को रिपोर्ट आने के बाद से Adani Group की कंपनियों में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही थी, जो आज थमते हुए दिखाई दे रही है। शेयर मार्केट में Adani Group की 10 कंपनियां लिस्टेड हैं, जिनमें से 8 में तेजी देखने को मिल रही है। Adani Group के शेयर्स में तेजी की वजह बीते दिन यानी 27 फरवरी से विदेशी जमीं पर शुरू हुए रोड शो को माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए विदेशी जमीं में रोड शो कर रही है। सिंगापुर और हांगकांग में अडानी ग्रुप का रोड शो 27 फरवरी से शुरू हुआ है, जो 1 मार्च यानी कल तक चलेगा। Adani Group ने कहा है कि उनके पास फंड की कोई कमी नहीं है और कर्ज को खत्म करने के लिए पर्याप्त फंड है। रोड शो के जरिए कर्ज लेने या निवेशकों को और पूंजी लगाने के लिए मनाने नहीं आए हैं। इसी खबर के बाद Adani Group के शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है।

Adani Group के इन शेयर्स में तेजी
-अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 11.52% की तेजी के साथ 1,331.00 रुपए के स्तर पर करोबार कर रहा है।
-अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड 5.37% की तेजी के साथ 592.20 रुपए के स्तर पर करोबार कर रहा है।
-अडानी पावर लिमिटेड 4.99% की तेजी के साथ 146.30 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-अडानी ग्रीन एनर्जी 3.75% की तेजी के साथ 479.55 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-अडानी विल्मर 3.61% की तेजी के साथ 356.90 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-एसीसी सीमेंट में अभी 2.89% की तेजी देखने को मिल रही है, जो 1,743.75 रुपए के स्तर पर करोबार कर रहा है।
-अंबुजा सीमेंट के शेयर में आज 5.06% की तेजी देखने को मिल रही है, जो 346.60 रुपए के स्तर पर करोबार कर रहा है।
-NDTV के शेयर में अभी 4.47% की तेजी देखने को मिल रही है, जो 189.20 रुपए के स्तर पर करोबार कर रहा है।

 

Adani Group के इन 2 शेयर्स में गिरावट
-अडानी ट्रांसमिशन कंपनी का शेयर 4.99% की गिरावट के साथ 642.90 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-अडानी टोटल गैस कंपनी का शेयर 5.00% की गिरावट के साथ 678.55 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

गौतम अदाणी के साथ ही निवेशकों का भी बल्ले-बल्ले
Adani Group के इन शेयर्स में लौटी रौनक Adani Group के मालिक गौतम अदाणी के साथ ही अन्य निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद Adani Group के शेयर्स अपने हाई से 80% से 85% तक नीचे आ चुके हैं, जिसके कारण गौतम अदाणी के नेटवर्थ में 130 अरब डॉलर से गिरकर 34 अरब डॉलर हो गया है। इसके साथ ही इन शेयर्स के निवेशकों को भी तगड़ा नुकसान हुआ है। अब अगर ये तेजी आगे भी जारी रहती है तो गौतम अदाणी के साथ ही निवेशकों को भी अपने पोर्टफोलियो में अच्छी स्थिति देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें

बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे कर एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जानिए अदाणी-अंबानी का हाल

Hindi News / Business / बड़े दिनों बाद Adani के लिए खुशखबरी, 8 कंपनियों के शेयर में आई तेजी, निवेशकों का भी बल्ले-बल्ले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.