ऑनलाइन ऐसे करे आधार—पैन को लिंक :—
— सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट (www.incometax.gov.in) पर जाएं।
— इसके बाद Our Service पर क्लिक करें, वहां आपको Link Aadhaar का ऑप्शन आएगा।
— इसके बाद Link Aadhaar Know About Aadhaar Pan Linking Status विकल्प पर जाएं।
— अब नया पेज खुल जाएगा। वहां अपना PAN और Aadhaar Card की डीटेल्स दर्ज करें।
— एक बार पूरी जानकारी देने के बाद ‘View Link Aadhaar Status’ पर क्लिक करें।
— अब लिंक आधार बटन पर क्लिक करें और पैन आधार से लिंक हो जाएगा।
— एक पॉप-अप संदेश यह लिखा हुआ दिखेगा कि आपने अपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से सफलतापूर्वक लिंक कर लिया है।
यह भी पढ़ें :— Aadhaar Card : पैन कार्ड, पेंशन, पीएफ सहित इन 10 सर्विस के लिए बेहद जरूरी है आधार, जानिए इससे जुड़ी काम की बातें
SMS से PAN Card Aadhaar Card Link :—
आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को SMS सेवा का इस्तेमाल करके भी लिंक कर सकते है। इसके लिए आप 567678 या 56161 पर मैसेज भेजना होगा। इस तरह से भी आप आधार को पैन कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है।
Aadhaar Card: कहां-कहां यूज हो रहा है आपका आधार, ये है जानने का आसान तरीका
ऐसे चेक करें की PAN और Aadhaar लिंक है या नहीं:—
— सबसे पहले आयकर ई-फाइलिंग incometaxindiaefiling.gov.in/aadhaarstatus वेबसाइट पर जाकर आधार स्थिति पर जाएं या यहां क्लिक करें।
— इसके बाद पैन कार्ड और आधार कार्ड की संख्या दर्ज करें।
—’लिंक आधार स्थिति देखें’ पर क्लिक करना होगा।
— लिंक का स्टेटस अगली स्क्रीन पर दिखाई देगा।
UIDAI Card : बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के सिर्फ एक SMS से मिलेंगी आधार से जुड़ी ये सेवाएं
वरना बेकार हो जाएगा आपका पैन कार्ड, लगेगा जुर्माना
सरकार द्वारा जारी की गई निर्धारित तारीख तक अगर आप अपने आधार और पैन को लिंक नहीं करवाते है, आपका पैन कार्ड अवैध माना जाएगा। अगर किसी ने रद्द किए गए पैन कार्ड का इस्तेमाल किया तो इसे आयकर अधिनियम के तहत धारा 272बी का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसे में पैन धारक को 10,000 रुपए का जुर्माना भरना होगा। अगर रद्द किए गए पैन कार्ड का दोबारा कहीं इस्तेमाल किया जाता है तो जुर्माना भी बढ़ाया जा सकता है।
Aadhaar Card Update : आपका आधार असली है या नकली, घर बैठे ऐसे लगाए पता