scriptAadhaar Card: अपने वॉलेट में फिट होने वाले एटीएम जैसे आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें | Aadhaar Card How to Get ATM-Like Aadhaar Cards that Fit Your Wallet | Patrika News
कारोबार

Aadhaar Card: अपने वॉलेट में फिट होने वाले एटीएम जैसे आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें

आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा भारत सरकार की ओर से जारी 12 अंकों की व्यक्तिगत पहचान संख्या है। यह एक भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

Oct 13, 2021 / 09:41 am

Shaitan Prajapat

Aadhaar Card

Aadhaar Card

Aadhaar Card : आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा भारत सरकार की ओर से जारी 12 अंकों की व्यक्तिगत पहचान संख्या है। यह एक भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

पीवीसी आधार कार्ड:—
यूआईडीएआई ने 2021 में आधार कार्ड को एक नया रूप दिया है, जिसे पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card ) के रूप में जाना जाता है। पहले आधार केवल प्रिंटेड रूप में उपलब्ध था। लेकिन अब नए संशोधन के तहत इसे डिजिटल मान्यता भी दी गई है, जिससे इसे ले जाना आसान हो गया है। केवल एक मोबाइल नंबर से आप अपने परिवार के सभी सदस्यों का पंजीकरण कर सकेंगे। 50 रुपए का भुगतान कर कोई भी पीवीसी आधार कार्ड अपने घर पर डिलीवर करवा सकता है।

Aadhaar Card : Aadhaar PAN Link : इन आसान तरीके से आधार-पैन को करें लिंक, वरना बेकार हो जाएगा पैन कार्ड

ऐसे ऑर्डर करें पीवीसी आधार कार्ड:—
नीचे बताए गए दिशा निर्देशों का पालन कर कोई भी पीवीसी आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है।
— सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in या निवासी.uidai.gov.in पर जाएं और आधार कार्ड ऑर्डर करें।
— आधार कार्ड नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और वर्चुअल आईडी नंबर सावधानी से दर्ज करें।
— अपने कार्ड को ऑर्डर करने के लिए न्यूनतम 50 रुपये का भुगतान करें और इसे पंजीकृत पते पर वितरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card: कहां-कहां यूज हो रहा है आपका आधार, ये है जानने का आसान तरीका

मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो ऐसे करें ऑर्डर:—
यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो भी आप पीवीसी आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

— सबसे पहले इस वेबसाइट https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint पर जाएं।
— इसके बाद अपना अपना आधार कार्ड नंबर पंजीकृत करें।
— अब अपना सिक्योरिटी कोड डालें। और ‘मेरा मोबाइल पंजीकृत नहीं है’ पर क्लिक करें।
— अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें।
— आपके पंजीकृत नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज करें और यह हो गया।
— अब आपको 50 रुपए का भुगतान करना होगा।
— 2 सप्ताह के भीतर आपको अपना पीवीसी आधार कार्ड आपके पंजीकृत पते पर मिल जाएगा।

Hindi News / Business / Aadhaar Card: अपने वॉलेट में फिट होने वाले एटीएम जैसे आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें

ट्रेंडिंग वीडियो