– – पार्षद दल, अल्पसंख्यक नेताओं को फूटा गुस्सा
बुरहानपुर. शहर में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक में शामिल होने के लिए बुरहानपुर पहुंचे राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त को विरोध का सामना करना पड़ा। कंाग्रेस पार्षद दल और अल्पसंख्यक नेताओं ने बैठक का बहिष्कार कर शहर अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। राष्ट्रीय सचिव की कार के सामने खड़े होकर बिना बात सूने जाने से रोक दिया।
राष्ट्रीय कंाग्रेस द्वारा 20 सितंबर को किसान न्याय यात्रा निकाली जा रही है, जिसकी तैयारियां एवं रूपरेखा तैयार करने के लिए कांग्रेस संगठन की बैठक इंदिरा कॉलोनी स्थित राजस्थानी भवन में हुई। राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, लेकिन पार्षद दल ने बैठक की सूचना नहीं मिलने एवं अल्पसंख्यक नेताओं ने धार्मिक मुद्दों के साथ किसानों की तरह बुनकरों की बात भी करने की मांग रखी। बैठक शुरू होने से लेकर खत्म होने तक कांग्रस का एक गुट लगातार नारेबाजी एवं विरोध करता रहा। पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर शहर अध्यक्ष रिंकू टांक को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
न्याय यात्रा की सौंपी जिम्मेदारी
विरोध के बीच संगठनात्मक बैठक में पहुंचे राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि किसानों के मुद्दों को लेकर यह न्याय यात्रा निकाली जा रही है। आगामी 20 सितंबर को यात्रा की शुरूआत होगी। सभी को गुटबाजी भूलकर एक मंच पर आकर आंदोलन में शामिल होना है। आंदोलन को लेकर मिलने वाली जिम्मेदारियों के साथ तैयारियां शुरू कर दे। सचिव ने विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से भी चर्चा की। पूर्व विधायक सुरेंद्र ङ्क्षसह, हमीदकाजी, राजनारायण पूरणी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
पार्षदों ने अध्यक्ष को बताया निष्क्रिय
कांग्रेस पार्षद दल ने अध्यक्ष की तरफ से बैठक की सूचना नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की। बैठक का बहिष्कार करते हुए बाहर निकले आए एवं शहर अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। पार्षद इस्माइल अंसारी ने कहा कि हम बैठक की कोई सूचना नहीं मिली। निगम में हम संगठन के पार्षदों की लड़ाई लड़ रहे है, लेकिन अध्यक्ष हमारे साथ नहीं दिखाई देते। अध्यक्ष निष्क्रिय है, इसलिए हटाने की मांग कर रहे है।धार्मिक मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस संगठन के प्रति हमारी नाराजगी है।किसानों के साथ बुनकरों की भी बात होना चाहिए।
Hindi News / Burhanpur / कांग्रेस की बैठक में हंगामा, राष्ट्रीय सचिव के सामने शहर अध्यक्ष के खिलाफ नारे