बुरहानपुर

आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन हादसे रोकने के लिए शुरू किया अभियान

railway news

बुरहानपुरSep 19, 2024 / 10:00 pm

Amiruddin Ahmad

बुरहानपुर. ट्रेन हादसे रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा रेलवे फाटक एवं रेलवे लाइन से लगी बस्तियों में रहने वाले लोगों एवं पशु पालकों को जागरुक किया जा रहा है। रेलवे पटरी पर अनावश्यक नहीं जाने के साथ अपने पशुओं को नहीं छोडऩे की समझाइश दी गई। अगर किसी पालक का पशु रेलवे लाइन क्रॉस करते दिखाई देंगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आरपीएफ टीआइ सुशीर पी शिंदे ने बताया कि रेलवे मुख्यालय के आदेश पर जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को भी रेलवे स्टेशन से लेकर वाघोड़ा सेक्शन तक रेलवे फाटक, रेलवे लाइन के आसपास रहने वाले लोगों को जागरुक किया गया। सहायक उप निरीक्षक रामसागर चौहान ने स्टाफ के साथ रेल लाइन से लगे गांव पातोंड़ा, बिरोदा के ग्रामीणों एवं पशु पालकों को बुलाकर कर स्टेशन क्रॉसिंग लाइन, फाटक के पास किसी तरह से पशु नहीं छोडऩे एवं रेलवे लाइन पार नहीं करते हुए आसपास गंदगी एवं कचरा नहीं फेंकने की समझाइश दी। टीआइ ने बताया कि आरपीएफ द्वारा ऐेसे पशु पालकों के बाड़े भी चिन्हित किए जा रहे है तो रेलवे लाइन के पास है या रेलवे की जमीन पर है। उन्हे हटाने की कार्रवाई भी की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Burhanpur / आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन हादसे रोकने के लिए शुरू किया अभियान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.