अगले कुछ सालों में ही बुरहानपुर 3 फोरलेन से जुड़ जाएगा। तीनों 4 लेन की निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है हालांकि अब तक एक का भी निर्माण पूरा नहीं हो सका है। बुरहानपुर के लिए बेहद अहम चिरिया महाराष्ट्र से बहादरपुर 4 लेन प्रस्तावित है। इंदौर-झिरी 4 लेन का काम भी शुरु हो चुका है। जलगांव से इच्छापुर मार्ग भी बुरहानपुर जिले से जुड़ेगा।
इंदौर-झिरी 4 लेन
सडक़ को 4 लेन बनाने के लिए राष्ट्रीय सडक़ प्राधिकरण एनएचआई ने काम शुरू कर दिया है। कुल 131.40 किमी प्रोजेक्ट को तीन हिस्सों में बांटा है। पहला हिस्सा बोरगांव से धनगांव, जिसका काम पूरा हो चुका है। दूसरा धनगांव से बलवाड़ा और तीसरा बलवाड़ा से इंदौर है। इसके बाद बोरगांव से अकोला मार्ग बनेगा। इसमें बुरहानपुर जिले में काम शुरू हो गया है। झिरी के पास से रोड हाइवे शाहपुर के पास जुड़ेगा। अभी हाइवे शहर के बीच से निकला है।
सडक़ को 4 लेन बनाने के लिए राष्ट्रीय सडक़ प्राधिकरण एनएचआई ने काम शुरू कर दिया है। कुल 131.40 किमी प्रोजेक्ट को तीन हिस्सों में बांटा है। पहला हिस्सा बोरगांव से धनगांव, जिसका काम पूरा हो चुका है। दूसरा धनगांव से बलवाड़ा और तीसरा बलवाड़ा से इंदौर है। इसके बाद बोरगांव से अकोला मार्ग बनेगा। इसमें बुरहानपुर जिले में काम शुरू हो गया है। झिरी के पास से रोड हाइवे शाहपुर के पास जुड़ेगा। अभी हाइवे शहर के बीच से निकला है।
चिरिया महाराष्ट्र से बहादरपुर से गुजरेगा
नेशनल हाइवे खलघाट, कसरावद, खरगोन, बिस्टान चिरिया से महाराष्ट्र बॉर्डर तक बन रहा है। इसे राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 347-सी नाम दिया है। इस हाइवे से बुरहानपुर भी जुड़ेगा। चिरिया महाराष्ट्र से रोड लोनी, बिरोदा, बहादरपुर, पातोंडा, सुलतानपुर, चिंचाला, लालबागमाल, बोरगांवखुर्द, गारबर्डी, मगरूल, मचलपुरा, निंबोला झिरी तक की सडक़ शामिल है, जो पहले इंदौर से आ रहे फोरलेन से जुड़ जाएगा। इस रोड का काम अभी शुरू नहीं हुआ है।
नेशनल हाइवे खलघाट, कसरावद, खरगोन, बिस्टान चिरिया से महाराष्ट्र बॉर्डर तक बन रहा है। इसे राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 347-सी नाम दिया है। इस हाइवे से बुरहानपुर भी जुड़ेगा। चिरिया महाराष्ट्र से रोड लोनी, बिरोदा, बहादरपुर, पातोंडा, सुलतानपुर, चिंचाला, लालबागमाल, बोरगांवखुर्द, गारबर्डी, मगरूल, मचलपुरा, निंबोला झिरी तक की सडक़ शामिल है, जो पहले इंदौर से आ रहे फोरलेन से जुड़ जाएगा। इस रोड का काम अभी शुरू नहीं हुआ है।
जलगांव से इच्छापुर मार्ग बुरहानपुर से जुड़ेगा
एनएच 753 एल पर महाराष्ट्र के जलगांव और मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से होकर गुजरने वाले शाहपुर बाईपास से मुक्ताईनगर खंड मार्ग के 4 लेन के निर्माण को जोड़ेगा। यह परियोजना मार्ग भौगोलिक रूप से मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले और महाराष्ट्र के जलगांव में स्थित है।
एनएच 753 एल पर महाराष्ट्र के जलगांव और मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से होकर गुजरने वाले शाहपुर बाईपास से मुक्ताईनगर खंड मार्ग के 4 लेन के निर्माण को जोड़ेगा। यह परियोजना मार्ग भौगोलिक रूप से मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले और महाराष्ट्र के जलगांव में स्थित है।