scriptएनएचएम से बुरहानपुर जिला अस्पताल को मिली आधुनिक ब्लड कलेक्शन वैन | Modern Blood Collection Van from NHM to Burhanpur District Hospital | Patrika News
बुरहानपुर

एनएचएम से बुरहानपुर जिला अस्पताल को मिली आधुनिक ब्लड कलेक्शन वैन

– एक साथ दो लोग कर सेकेंगे रक्तदान

बुरहानपुरApr 12, 2021 / 12:38 am

Amiruddin Ahmad

Modern Blood Collection Van from NHM to Burhanpur District Hospital

Modern Blood Collection Van from NHM to Burhanpur District Hospital

बुरहानपुर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जिला अस्पताल को आधुनिक ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्ट वैन की सुविधा मिली है। अब वैन के माध्यम से ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे रक्तदान शिविर लगाकर ब्लड ट्रांसपोटेशन में आसानी होगी। पहली बार ब्लड बैंक को बड़ी सौगात मिली है, इससे जरूरतमंद लोगों को ब्लड भी मिलेगा।
रविवार को भोपाल से ब्लड कलेक्शन वैन बुरहानपुर जिला अस्पताल पहुंची। ब्लड बैंक के तकनीशियन एवं कर्मचारियों को वैन को ऑपरेट करने के साथ ही रक्तदान शिविर में उपयोग होने वाले आधुनिक संसाधनों की जानकारी दी गई। आधुनिक वैन में 100 यूनिटब्लड सुरक्षित रखने के साथ इसमें एक ही समय में दो व्यक्ति रक्तदान कर सकते है। अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर फैमी हुसना ने बताया कि शासन से जिला अस्पताल को ब्लड कलेक्शन के लिए वैन मिलने पर अब ऑनस्पॉट रक्तदान कर सकेंगे। वैन में एक साथ दो लोगों रक्तदान कर सकत है। वैन के रेफ्रिजरेटर में लगभग 100 यूनिट ब्लड स्टोर किया जा सकेगा।
आधुनिक मशीनों से लैस है वैन
शासन द्वारा प्रदेश के 24 जिलों में ब्लड कलेक्शन वैन उपलब्ध कराई गई है, जिसमें बुरहानपुर भी शामिल है।ब्लड कलेक्शन वैन नहीं होने के कारण रक्तदान शिविरों मे ंकाफी दिक्कत होती थी, लेकिन अब शहरी सहित गांवों में भी रक्तदान शिविर लगाकर वैन में ही लोग रक्तदान दे सकेंगे।आधुनिक वैन में दो डोनर काउच, एक रेफ्रिजरेटर, कलेक्शन मॉनीटर, ट्यूूबसिलर एसी, जनरेटर तथा इनवर्टर सहित मिनी लैब की भी सुविधा है। रक्तदान के बाद आराम करने के लिए सोफा और कुर्सी भी है। जहां बिजली उपलब्ध होगी वहां पर फ्रीजर व अन्य उपकरण चलाए जा सकेंगे।
अब गांवों में भी होगा रक्तदान शिविर
वैन को जिला अस्पताल प्रबंधन ही संचालित करेगा। इस वैन को जिले के गांवों में भी ले जाकर छोटे.छोटे रक्तदान शिविर आयोजित किए जा सकेंगें। ग्रामीण क्षेत्रों के ब्लड डोनेटरों को परेशानी नहीं होगी। संस्था या समितियों द्वारा आयोजित शिविर में वैन का उपयोग होंगा।

Hindi News / Burhanpur / एनएचएम से बुरहानपुर जिला अस्पताल को मिली आधुनिक ब्लड कलेक्शन वैन

ट्रेंडिंग वीडियो