बुरहानपुर शहर की सीमा से गुजरनेवाले इंदौर इच्छापुर हाईवे पर शनवारा से लेकर राजपुरा तक डिवाइडर का निर्माण होना है। इसका काम करीब 20 दिनों तक चलेगा जिसके लिए हाईवे को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।
सोमवार को निगम एवं ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने निरीक्षण कर हाईवे से गुजरने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए प्लान तैयार किया। अधिकारियों के अनुसार डिवाइडर निर्माण के दौरान दो पहिया, चार पहिया वाहनों को छोडकऱ बस, ट्रक, आयशर सहित सभी भारी वाहन डायवर्ट रूट से ही निकाले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह बड़ा जिला! पुनर्गठन के लिए बने परिसीमन आयोग की कवायद शुरु
सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मंगलवार से हाइवे पर डिवाइडर का निर्माण शुरू होना है। इसलिए भारी वाहनों का रूट डाइवर्ट कर दूसरे रास्ते से वाहन निकालने का प्लान बनाया गया है।
इस प्लान के अनुसार इच्छापुर की ओर से आने वाले वाहन शाहपुर, भातखेड़ा होते हुए रेणुका मंदिर तिराहा, संयुक्त कार्यालय,सिंधी बस्ती चौराहा होते हुए गणपतिनाका थाना तिराहा से इंदौर की ओर निकलेंगे। इंदौर की ओर से आने वाले भारी वाहन गणपति नाका थाने से हमीदपुरा बायपास, सिंधी बस्ती चौराहा, संयुक्त कार्यालय, रेणुका मंदिर तिराहा से थाना शिकारपुर या भातखेड़ा होते हुए शाहपुर से इच्छापुर जाएंगे।
बसों का रूट भी बदलेगा
शनवारा से राजपुरा के रूट पर अंतरराज्यीय पुष्पक बस सटैंड पर आ रहा है। निगम द्वारा पहले चरण में राजपुरा से डिवाइडर बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इसलिए शाहपुर इच्छापुर और महाराष्ट्र की तरफ चलने वाली बसों का रूट भी डायवर्ट किया है। बसों को शिकारपुरा जीजामाता चौराहे से डायवर्ट कर रेणुका माता, कलेक्टे्रट रोड होते हुए सिंधी बस्ती से शहर में प्रवेश दिया जाएगा। अभी यह डायवर्ट प्लान लागू नहीं किया है।