बूंदी

Rajasthan: केबल चोर को पेड़ पर उल्टा लटका कर, गांव वालों ने बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया ऐसा एक्शन

Bundi Cable Theft News: उमरच गांव में ठीकरिया कला निवासी हंसराज ने शनिवार रात को आधा दर्जन खेतों से विद्युत केबल काट कर चुरा लिए। वह उस समय अत्यधिक नशे में था। नशे की हालत में वह गांव में ही एक किसान के खेत की झौंपड़ी में चोरी के केबल से भरे बैग के साथ सो गया।

बूंदीDec 09, 2024 / 10:56 am

Akshita Deora

File Photo

Rajasthan News: बूंदी के सदर थाना क्षेत्र के उमरच गांव में रविवार सुबह ग्रामीणों ने चोरी के केबल के साथ पकड़े गए युवक को पेड़ पर उल्टा लटका दिया। उन्होंने डण्डे से उसकी बेरहमी से पिटाई की। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले पांच जनों को गिरफ्तार किया है।।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि उमरच गांव में ठीकरिया कला निवासी हंसराज ने शनिवार रात को आधा दर्जन खेतों से विद्युत केबल काट कर चुरा लिए। वह उस समय अत्यधिक नशे में था। नशे की हालत में वह गांव में ही एक किसान के खेत की झौंपड़ी में चोरी के केबल से भरे बैग के साथ सो गया। सुबह ग्रामीणों ने उसे टपरी में सोते देखा। उसके पास चोरी के केबल देखकर ग्रामीणों में रोष फैल गए। वे उसे लेकर गांव में आ गए। यहां एक पेड़ पर उसे रस्सी से बांधकर उल्टा लटका दिया। कई लोगों ने उसकी लाठियों और डंडे से मारपीट की। करीब दस मिनट तक मारपीट के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और युवक को छुड़ाकर लाई।
यह भी पढ़ें

बिजली उपभोक्ताओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जनवरी के बिलों में मिलेगी राहत

चोरी से परेशान

क्षेत्र में कई माह से लगातार हो रही चोरियों को लेकर ग्रामीण काफी परेशान थे। वे लबे समय से पुलिस से चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे, लेकिन चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे थे। था। ग्रामीण केबल चुराने वाले चोर को रंगे हाथ से पकड़ने के बाद उसे पूछताछ के लिए गांव में लेकर आए। यहां गुस्साए कई लोगों ने उसे रस्सी से पेड़ पर उल्टा लटका दिया। सदर थाने के एएसआई जय सिंह का कहना है कि वे मामले की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बिठा रखा था। इस बीच तालेड़ा थानां पुलिस भी पहुंच गई। आरोपी युवक तालेड़ा थाना क्षेत्र में केबल चोरी के मामले में वांछित था। उसे तालेड़ा पुलिस अपने साथ ले गई।

इन किसानों के खेतों से की चोरी

उमरच निवासी रामलाल नागर के खेत से 15 फीट, देवलाल नागर के खेत से डेढ़ सौ फीट,प्रकाश नागर के खेत से 15 फीट,भेरूलाल नागर के खेत से 10 फीट, रामचंद्र नागर के खेत से 60 फीट, सहित अन्य किसानों के खेतों से विद्युत केबल चोरी होने की सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। उधर, इस मामले को लेकर सदर थाना पुलिस ने बताया कि हंसराज तालेड़ा थाना का चोरी का वांछित होने के चलते उसे तालेड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों के साथ मौके से उसको पड़क कर सदर थाने में लेकर आए थे। ग्रामीणों द्वारा उसको पकड़ कर बैठा रखा था।मारपीट जैसी कोई बात नहीं है।
यह भी पढ़ें

अगले 16 घंटों के बाद चलेगी कंपकंपी छुड़ा देने वाली शीतलहर, राजस्थान के इन जिलों के लिए आ गया ALERT

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से आरोपी युवक को पेड़ पर उल्टा लटका कर मारपीट करने का पता चला है। किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। दोषियों के खिलाफ कानून समत कार्रवाई की जाएगी।
राजेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक बूंदी

दोनों पक्षों की ओर से मामले दर्ज

सदर थानाधिकारी रमेश चन्द्र ने बताया चोरी के गिरफ्तार युवक हंसराज ने ग्रामीणों ने खिलाफ पेड़ पर उल्टा लटकाने व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। वहीं उमरच निवासी देवलाल ने हंसराज के खिलाफ खेतों से चोरी करने का मामला दर्ज कराया है। मामले में सदर पुलिस ने मारपीट के मामले में रामचन्द्र, रामेश्वर, देवलाल, चेतराम व रोहित को गिरफ्तार किया है।

एसपी को किया गुमराह

सदर थाना पुलिस मौके पर जाने के बाद आरोपी युवक को मौके पर हिरासत में ले लिया, लेकिन मौके पर हुए घटनाक्रम के बारे में उच्चाधिकारियों को नहीं बताया। हालाकि बाद में जब वीडियो एसपी के पास पहुंचा तो सदर थाना पुलिस युवक को उल्टा लटकाया जाना बताया।

Hindi News / Bundi / Rajasthan: केबल चोर को पेड़ पर उल्टा लटका कर, गांव वालों ने बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया ऐसा एक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.