bell-icon-header
बूंदी

अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक और नर्सिग ऑफिसर के पद रिक्त, मरीज परेशान

राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देई में विशेषज्ञ चिकित्सकों व नर्सिग ऑफिसर के रिक्त पदों के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बूंदीSep 24, 2024 / 06:29 pm

पंकज जोशी

देई. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी काउंटर पर पर्ची कटवाने के लिए लगी कतार।

देई. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देई में विशेषज्ञ चिकित्सकों व नर्सिग ऑफिसर के रिक्त पदों के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के उपचार के लिए मरीजों को कोटा बूंदी जाकर उपचार कराना मजबूरी बन गया है। वही नर्सिग ऑफिसर की कमी से ड्रिप, इंजेक्शन के लिए मरीजो को कतार में इंतजार करना पडता है। वार्ड बॉय के सृजित 6 पद रिक्त चलने से चिकित्सालय मे मरीजों के साथ तीमारदारो को परेशानी उठानी पड रही है।
चिकित्सालय में चिकित्सकों के कनिष्ठ विशेषज्ञ चार पदों मेडिसन, नैत्र, सर्जन व प्रसुति रोग विशेषज्ञ के पर रिक्त चल रहे है। सबसे बडी समस्या चिकित्सालय मे नर्सिग ऑफिसर के रिक्त पदों से बनी हुई है। चिकित्सालय मे नर्सिग ऑफिसर के प्रथम के दो पदों में दोनो पद रिक्त चल रहे है। वही नर्सिग ऑफिसर के द्वितीय के 15 पदों मे से 11 पद रिक्त चल रहे है। चार नर्सिग ऑफिसर 24 घंटे के लिए उपलब्ध है। अवकाश पर जाने के बाद समस्या ओर बढ जाती है। इसके अलावा चिकित्सालय में फार्मासिस्ट 1 पद, दंत टेक्नीशियन 1 पद, कनिष्ठ लेखाकार 1 पद, एलडीसी ओडीसी 1 पद, एएनएम 1 पद, सफाई कर्मचारी 4 पद, मशीन विद मेन 1 पद रिक्त चल रहे है। चिकित्सालय में ब्लॉक पीएचसी पेटर्न में एलएचवी एक पद व वार्ड बॉय के दो रिक्त पद चल रहे है। चिकित्सालय प्रशासन का कहना है कि रिक्त पदों के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर रखा है।
काउंटर बढ़े तो मिले राहत
चिकित्सालय को तीस बेड से पचास बेड कर दिया गया। लेकिन अभी भी व्यवस्थाएं वैसी ही चल रही है। यहां पर मरीज के लिए ओपीडी में दिखाने के लिए पर्ची बनवाने के लिए एक कांउटर होने से लबी कतारे लगती है। यही हाल दवा वितरण केन्द्र पर है जहां एक ही काउंटर होने से मरीज परेशान होते है। चिकित्सालय को तीस बेड से बढाकर पचास बेड कर दिया गया लेकिन दर्जा बढने के अलावा यहां पर कोई काम नजर नहीं आया।
ओपीडी चार सौ पार
चिकित्सालय में ओपीडी मे उपचार के लिए रोजाना करीब चार सौ मरीज पहुंचे रहे है। चिकित्सालय मे देई शहर सहित आसपास के करीब 100 गांवों से लोग उपचार के लिए आते है। चिकित्सालय मे सुविधा बढने पर मरीजों को उपचार मे राहत मिलेगी। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देई चिकित्सा अधिकारी प्रभारी कृष्णकांत गुनेशवाल ने बताया कि चिकित्सालय में चिकित्सक व नर्सिंग कर्मियों के रिक्त पदों से उच्च अधिकारियों को अवगत करवा रखा है ।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक और नर्सिग ऑफिसर के पद रिक्त, मरीज परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.