बूंदी

स्कूटी, साइकिल, टैबलेट पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय में किसान व महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मेधावी विद्यार्थियों को 644 टैबलेट, 6 हजार 449 छात्राओं को साइकिलें तथा काली बाई भील योजना एवं देवनारायण योजना के तहत 508 स्कूटी वितरित की।

बूंदीDec 14, 2024 / 12:28 pm

Narendra Agarwal

बूंदी के पीजी कॉलेज में छात्राओं को स्कूटी का वितरण करते प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर।

बूंदी. राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय में किसान व महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मेधावी विद्यार्थियों को 644 टैबलेट, 6 हजार 449 छात्राओं को साइकिलें तथा काली बाई भील योजना एवं देवनारायण योजना के तहत 508 स्कूटी वितरित की। साथ ही किसानों को किसान सम्मान निधि और कृषि विभाग की योजनाओं में लाभान्वित किसानों को अनुदान वितरित किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक वर्ष के भीतर ही घोषणा पत्र के अधिकांश वादों को पूरा करके दिखाया है।
युवाओं के लिए नई योजनाएं और अवसर प्रदान किए जा रहे हैं,ताकि वे आत्मनिर्भर बने। राजकीय महाविद्यालय आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर के राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के दौरान बूंदी के किसान राजेंद्र चौधरी व बद्रीलाल चौधरी से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने दोनों किसानों से खेती बाडी को लेकर बातचीत की। इस दौरान दोनों किसानों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान कल्याण के लिए शुरू की गई पीएम किसान निधि तथा राज्य सरकार द्वारा इस राशि में बढ़ोतरी के निर्णय को दिल से सराहते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
राज्यमंत्री नागर ने कहा कि किसान सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं में लाभार्थी किसान एवं पशुपालकों को लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के 1 लाख 51 हजार 495 किसानों को दूसरी
किश्त मुख्यमंत्री द्वारा हस्तांतरित की जा रही है। इसके साथ ही गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में दी बूंदी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक द्वारा जिले के 489 गोपालकों को 1 करोड़ 96 लाख रूपए का ब्याजमुक्त ऋण स्वीकृत किया गया है। कार्यक्रम में जिला प्रमुख चंद्रावंती कंवर,जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा,
जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा आदि मौजूद रहे। संचालन भूपेन्द्र शर्मा ने किया।

Hindi News / Bundi / स्कूटी, साइकिल, टैबलेट पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.