बच्चों के लिए लगेगी ओपन जिम, झूले व फिसल पट्टी
जयपुर के प्योर इंडिया ट्रस्ट द्वारा गुढ़ानाथावत के भाग 2 में बच्चों व ग्रामीण युवाओं के लिए ओपन जिम, झूले व फिसलपट्टी आदि व्यायाम के उपकरण स्थापित किए जाएंगे। प्रधानाचार्य गोङ्क्षवद पंचोली ने बताया कि संस्था की तरफ से लगने वाली खेल सामग्री व ओपन जिम का सामान बुधवार को विद्यालय में पंहुच गया है जिसे जल्दी ही मैदान की गणेश वाटिका या जैवविविधता पार्क में स्थापित किया जाएगा। इससे बच्चों को सुविधा मिलेगी।
जयपुर के प्योर इंडिया ट्रस्ट द्वारा गुढ़ानाथावत के भाग 2 में बच्चों व ग्रामीण युवाओं के लिए ओपन जिम, झूले व फिसलपट्टी आदि व्यायाम के उपकरण स्थापित किए जाएंगे। प्रधानाचार्य गोङ्क्षवद पंचोली ने बताया कि संस्था की तरफ से लगने वाली खेल सामग्री व ओपन जिम का सामान बुधवार को विद्यालय में पंहुच गया है जिसे जल्दी ही मैदान की गणेश वाटिका या जैवविविधता पार्क में स्थापित किया जाएगा। इससे बच्चों को सुविधा मिलेगी।
बंजर विद्यालय प्रांगण बना हरा भरा
गुढ़ानाथावतान स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भाग 2 छोटी स्कूल का करीब पांच बीघा में बड़ा खेल मैदान है। इस विद्यालय की भूमि ऊसर व बंजर होने से यह तीन साल पहले वृक्ष विहीन व विलायती बम्बूलों से भरा था। ग्राउंड में पास के डाबरे का गंदा पानी भरा रहने से गंदगी रहती थी। कोरोना काल मे एक स्थानीय शिक्षक की प्रेरणा से ग्रामीणों ने इसे हरा भरा बना दिया। वर्तमान में यहां विभिन्न प्रजातियों के तीन सौ पेड़ पौधे फल फूल रहे है। यहां तितली उद्यान, जैवविविधता पार्क व गणेश वाटिका विकसित की गई है। अब खेल मैदान पर ट्रेक व अन्य सुविधाओं का विकास होने से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिलेगा।
गुढ़ानाथावतान स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भाग 2 छोटी स्कूल का करीब पांच बीघा में बड़ा खेल मैदान है। इस विद्यालय की भूमि ऊसर व बंजर होने से यह तीन साल पहले वृक्ष विहीन व विलायती बम्बूलों से भरा था। ग्राउंड में पास के डाबरे का गंदा पानी भरा रहने से गंदगी रहती थी। कोरोना काल मे एक स्थानीय शिक्षक की प्रेरणा से ग्रामीणों ने इसे हरा भरा बना दिया। वर्तमान में यहां विभिन्न प्रजातियों के तीन सौ पेड़ पौधे फल फूल रहे है। यहां तितली उद्यान, जैवविविधता पार्क व गणेश वाटिका विकसित की गई है। अब खेल मैदान पर ट्रेक व अन्य सुविधाओं का विकास होने से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिलेगा।