जहां पर ग्रामीणों ने उसे पेड़ कर उल्टा लटका कर पूछताछ के लिए मारपीट कर लाठियों से धुना। वहीं सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने चोर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ने गई। क्षेत्र में कई माह से लगातार हो रही चोरियों को लेकर ग्रामीण काफी समय से पुलिस से चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते आ रहे थे, लेकिन चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था।
ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए केबल चुराने वाले चोर को रंगे हाथ से पकड़ने के बाद उससे पूछताछ के लिए गांव में लेकर आए। जहां पर कुछ लोगों ने उसके साथ बांधकर मारपीट कर दी। मारपीट करने के बाद ग्रामीणों ने ही पुलिस को सूचना देकर चोर को गिरफ्तार करवाया।
यह भी पढ़ें
जोधपुर में दो युवकों को सड़क पर मजाक करना पड़ा भारी, कैम्पर की चपेट से युवक घायल, वीडियो वायरल
इन लोगों खेतों से की चोरी
उमचर निवासी रामलाल नागर के खेत से 15 फीट, देवलाल नागर के खेत से डेढ़ सौ फीट,प्रकाश नागर के खेत से 15 फीट,भेरूलाल नागर के खेत से 10 फीट, रामचंद्र नागर के खेत से 60 फीट, सहित अन्य किसानों के खेतों से विद्युत केबल चोरी होने की सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। यह भी पढ़ें