Dry fields…सूखे खेत, नहरें खाली, यहां पर हर तरफ बदहाली
नमाना. बरधा बांध की नहरों में जल प्रवाह शुरू किए पांच दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक नमाना क्षेत्र पर पानी नहीं पहुंचा है। नहर की हालत की हालत बदतर होने से अधिकारियों ने बांध की नहरों में मात्र ढाई फीट पानी छोड़ा है। हालांकि नहर की कुल क्षमता 4. 30 फ ीट है, लेकिन नहर के टूटने के डर से अधिकारियों ने पानी का वेग कम रखा गया है। इधर नहर में पानी नहीं आने से किसान खेतों में रेलना नहीं कर पा रहे हैं। किशनपुरा के किसान गणेशलाल मीणा, श्रीलाल मीणा, हजारीलाल मीणा आदि ने बताया कि जल संसाधन विभाग ने 20 नवम्बर को बरधा बांध की नहरों में जल प्रवाह शुरू किया था। किशनपुरा व नमाना में 24 घंटे में नहर में पानी आ जाता है, लेकिन पांच दिन गुजर गए हैं अभी तक पानी नहीं आया है। जिसके चलते खेतों में गेहूं की बुवाई नहीं हो पा रही है। नहरी पानी को लेकर किसानों ने अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि किशनपुरा तक पानी आ गया है जबकि हकीकत कुछ और है। जब तक पूरे वेग से नहर में जल प्रवाह नहीं किया जाता तब तक पानी नमाना तक नहीं पहुंचेगा।