दोपहर को हुई व्यापारियों की बैठक में मंडी सचिव ने कहा कि सभी व्यापारी अपने बकाया मंडी टैक्स समय पर जमा करवाए, नीलामी रजिस्टर से मिलान होने के बाद ही माल का टैक्स जमा करवाया जाए। मंडी में खरीद और तुलाई होने के बाद किसानों को भुगतान के लिए दूर तक चक्कर लगाने पड़ते हैं। मंडी के बाहर खरीद पर कहा कि बाहरी खरीद बन्द होनी चाहिए। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। मंडी में आवक को देखते हुए मंडी में एक डोम बनवाने का भी प्रयास किया जाएगा।
बजट स्वीकृत
मंडी सचिव सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि मंडी में सीसी टीवी कैमरे के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है और वर्कऑर्डर भी जारी किए जा चुके हैं। मंडी में जल्दी ही सात सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे निगरानी में चौकीदार व कर्मचारियों को मदद मिलेगी। मंडी में कैंटीन का ठेका करवाने को लेकर भी चर्चा की गई।
मंडी सचिव सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि मंडी में सीसी टीवी कैमरे के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है और वर्कऑर्डर भी जारी किए जा चुके हैं। मंडी में जल्दी ही सात सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे निगरानी में चौकीदार व कर्मचारियों को मदद मिलेगी। मंडी में कैंटीन का ठेका करवाने को लेकर भी चर्चा की गई।
हमाली की निर्धारित दर पर हो कार्य
मंडी सचिव ने कहा कि धान के भाव सभी मंडियों में कम होने से बाहर के व्यापारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। हम्माली दर को लेकर कहा कि मंडी में निर्धारित दर पर ही काम किया जाएगा। हम्माली दर को लेकर व्यापारियों एवं हम्मालो के बीच विवाद सुलझा लिया गया है। एक अप्रैल से हम्माली की नई दरें मंडी नियमानुसार निर्धारित की जाएगी।
मंडी सचिव ने कहा कि धान के भाव सभी मंडियों में कम होने से बाहर के व्यापारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। हम्माली दर को लेकर कहा कि मंडी में निर्धारित दर पर ही काम किया जाएगा। हम्माली दर को लेकर व्यापारियों एवं हम्मालो के बीच विवाद सुलझा लिया गया है। एक अप्रैल से हम्माली की नई दरें मंडी नियमानुसार निर्धारित की जाएगी।