बूंदी

गुरुकुल में आग से दो छात्रों की मौत का मामला : पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर हुआ धरना समाप्त

आग में झुलसकर मरे बच्चों के परिजनों का तलवास गांव के गुरुकुल के बाहर छह दिन से चल रहा धरना शुक्रवार को देर शाम को समाप्त हुआ।

बूंदीNov 23, 2024 / 12:11 pm

Narendra Agarwal

देई.क्षेत्र के तलवास गांव मे धरना स्थल पर बैठे परिजनों से समझाइश करते उपखंड अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक।

देई. आग में झुलसकर मरे बच्चों के परिजनों का तलवास गांव के गुरुकुल के बाहर छह दिन से चल रहा धरना शुक्रवार को देर शाम को समाप्त हुआ।
धरना स्थल पर बूंदी पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीना ने पहुंचकर पीडि़त परिजनों से समझाइश की। परिजन लोकेश शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से 15 दिनों में मामले की दोबारा जांच करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा दोषी मिलने पर गिरफ्तारी का आश्वासन देने पर धरना समाप्त कर दिया गया।
वहीं इससे पहले दोपहर में नैनवां कार्यवाहक उपखंड अधिकारी शिवराज मीना ने धरना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को मामले की जांच रिपोर्ट से परिजनों को अवगत करवाया, लेकिन परिजनों ने रिपोर्ट पर असंतोष जताया। और सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरना जारी रखा। परिजनों ने कहा कि जब तक मामले की सीबीआई जांच नहीं होगी, तब तक धरना दिया जाएगा। इस दौरान दो बार अधिकारियों ने धरने पर बैठे परिजनों से समझाइश की, लेकिन दोनों बार परिजनों ने असंतोष जाहिर किया।
ग्रामीणो ने सौंपा
ज्ञापन क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि मामले की जांच से असंतुष्ट है और जांच सीबीआई द्वारा होनी चाहिए। जांच नहीं होने पर ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Hindi News / Bundi / गुरुकुल में आग से दो छात्रों की मौत का मामला : पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर हुआ धरना समाप्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.