बूंदी

मानव अधिकारों के प्रतिबद्धता दिखाने का आह्वान

राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना व मानवाधिकार क्लब के तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ संदीप यादव ने कहा कि प्रत्येक मानव को मानव होने के कारण कुछ विशेष मौलिक अधिकार प्राप्त हैं

बूंदीDec 11, 2024 / 12:28 pm

Narendra Agarwal

राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए

बूंदी. राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना व मानवाधिकार क्लब के तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ संदीप यादव ने कहा कि प्रत्येक मानव को मानव होने के कारण कुछ विशेष मौलिक अधिकार प्राप्त हैं, जिसे मानवाधिकारों के रूप में जाना जाता है। इन अधिकारों का संरक्षण एवं क्रियान्वन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। संस्कृत के सहायक आचार्य डॉ हेमराज सैनी व राजनीतिक विज्ञान विभाग अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को दुनिया भर में मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष के मानव अधिकार दिवस का थीम, हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी, इस बात पर जोर देता है कि मानव अधिकार न केवल आकांक्षी हैं, बल्कि बेहतर भविष्य बनाने के लिए व्यक्तियों और समुदायों को सशक्त बनाने का एक व्यावहारिक साधन भी हैं। उन्होंने छात्राओं से मानव अधिकारों के प्रति जागरूक होने तथा मानव अधिकारों के प्रतिबद्धता दिखाने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन मानव अधिकारी क्लब प्रभारी डॉ बिरम देव ने किया।
विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सरिता मीणा द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की आमजन को न्याय दिलवाए जाने में भूमिका के बारे में बताया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम में संविधान द्वारा प्रदत्त स्वतन्त्रता का अधिकार, जीवन जीने का
अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, शोषण के विरूद्ध अधिकार, समानता का अधिकार, धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार, शिक्षा के अधिकार के साथ नि:शुल्क विधिक सहायता, नालसा हेल्पलाइन नम्बर 15100, नशा व बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

Hindi News / Bundi / मानव अधिकारों के प्रतिबद्धता दिखाने का आह्वान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.