15 दिन में 5 दुर्घटनाएं, 5 जिंदगियां खत्म, ब्लॉक स्पॉट नहीं किए चिह्नित
एनएच 148 डी (उनियारा से गुलाबपुरा) गुजरते वर्ष 2024 का अंतिम माह दिसम्बर का कई जिंदगियों के लिए अंतिम दिन बन गया। दिसम्बर माह में 11 से 26 दिसम्बर के बीच 15 दिनों में पांच दुर्घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई। हादसों में किसी का लाल तो, किसी का सुहाग उजड़ गया तो किसी के सिर से पिता साया उठ गया।
नैनवां। एनएच 148डी पर कीरो का झोपड़ा के पास बनी घुमावदार सडक़।
नैनवां. एनएच 148 डी (उनियारा से गुलाबपुरा) गुजरते वर्ष 2024 का अंतिम माह दिसम्बर का कई जिंदगियों के लिए अंतिम दिन बन गया। दिसम्बर माह में 11 से 26 दिसम्बर के बीच 15 दिनों में पांच दुर्घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई। हादसों में किसी का लाल तो, किसी का सुहाग उजड़ गया तो किसी के सिर से पिता साया उठ गया। हाइवे पर पांचों हादसे बूंदी जिले के नैनवां थाना क्षेत्र के जजावर गांव से टोंक जिले की सीमा के कचरावता गांव तक 15 किमी में दुर्घटना सम्भावित चार स्थानों (ब्लैक स्पॉट) पर हुए। यह तो उदाहरण है। इस हाइवे पर आए दिन दुर्घटनाओं में लोगों की जान जाने के साथ कई लोग घायल भी हो रहे है।
मजदूरी करने आया, चली गई जान
11 दिसम्बर को हाइवे पर टोपा एनीकट के पास मवेशी आ जाने से दो लोङ्क्षडग वाहनों की भिड़ंत में एक लोङ्क्षडग वाहन की बॉडी चेसिस से अलग हो जाने से वाहन में बैठा मजदूर राजकोट निवासी 33 वर्षीय श्रमिक हरिङ्क्षसह की मौत हो गई थी, जो मजदूरी पर आया था।
मासूमों के सिर से उठा पिता का साया : 19 दिसम्बर को हाइवे पर टोपा एनिकट के पास कार व बाइक में हुई भिड़ंत में बाइक सवार युवक भीमगंज गांव निवासी 33 वर्षीय युवक घासीलाल की मौत हो गई थी। घासीलाल की मौत से उसके तीन मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया।
जन्म दिन पर हुई मौत
24 दिसम्बर को हाइवे पर जजावर बायपास पर कार व पिकअप की भिड़ंत में कार चालक देई निवासी 21 वर्षीय युवक आरिफ उर्फ गोलू की मौत हो गई थी। इसी दिन आरिफ का जन्म दिन था। कुछ दिन पहले ही आरिफ ने कार खरीदी थी। दोस्तों के साथ जन्म दिन मनाकर आ रहा था।
परिवार का मुखिया चला गया
26 दिसम्बर को हाई वे पर कचरावता गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत में नैनवां थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव निवासी 45 वर्षीय रामसहाय की मौत हो गई थी, उसके दो मासूम पुत्रों के हाथ पैर टूट गए थे। रामसहाय की मौत से परिवार का पालनहार चला गया।
अन्य नौ दुर्घटनाओं में 12 मौत हुई
पुलिस रिकार्ड खंगाला तो एनएच 148 डी पर थाना क्षेत्र में वर्ष 2024 में हुई अन्य नौ दुर्घटनाओं में 12 जनों की मौत हुई है। इनमें 28 फरवरी को जजावर बायपास पर एक, 26 मार्च को कोरमा मोड़ पर एक, 7 अप्रेल को बरडा का बालाजी मोड़ पर एक, 29 जून को रजलावता बाईपास पर एक, एक जुलाई को जुवानो का झोपड़ा मोड़ के पास एक साथ तीन मौते हुई थी, 20 जुलाई को एक मौत, 13 सितम्बर को महावीरपुरा के पास एक, 6 अक्टूबर को महावीरपुरा के पास ही दो की मौत व 9 नवम्बर को जजावर बायपास पर हुई दुर्घटना में एक मौत हुई है। इस अवधि में ही दुर्घटनाएं तो कई हो चुकी। घायलों में
समझौता हो जाने से कई मामले तो पुलिस तक नही पहुंच पाए। घायल होकर रही दुर्घटनाओं के 24 मामले दर्ज हुए जिनमें 40 से अधिक लोग घायल हुए है।
परिवार का पालन हार चला गया
18 दिसम्बर को हाइवे पर जुवानो का झोपड़ा मोड़ के पास पैदल जा रहे नैनवां के वार्ड दो निवासी 23 वर्षीय युवक धनराज की तेज गति से आ रही कार द्वारा कुचलने से मौत हो गई थी। पिता की पहले ही मौत हो जाने से धनराज ही परिवार का पालनहार था।
लोगों को कर रहे जागरूक
नैनवां थानाधिकारी महेंद्रकुमार यादव का कहना है कि हाइवे पर बढ़ती जा रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हाइवे के किनारे पर बसे गांवों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर समय-समय पर चालान किए जाते है। मोबाइल वाहन के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी भी दी जाती है।
Hindi News / Bundi / 15 दिन में 5 दुर्घटनाएं, 5 जिंदगियां खत्म, ब्लॉक स्पॉट नहीं किए चिह्नित